आगरा, 18 अक्टूबर । वायु सेना स्टेशन आगरा ने 18 अक्टूबर 23 को “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” थीम के साथ “फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन” के रूप में एक दौड़ का आयोजन किया। जिसमें कुल 1057 कर्मियों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0 में भाग लिया और स्टेशन के भीतर 4 किलोमीटर की दौड़ तय की। स्टेशन कर्मियों को एक बार के जीवन में स्वच्छता और स्वस्थ शारीरिक दिनचर्या दोनों को शामिल करके एक खुशहाल और स्वस्थ जीवन जीने के लाभों के बारे में जागरूक किया गया है। इसके अलावा, स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए फिट इंडिया फ्रीडम रन 4.0 का अभियान 31 अक्टूबर को स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत की थीम पर ‘यूनिटी रन’ के साथ समाप्त होगा। इस दौरान वायुसेना के धावकों में उत्साह काफी था। सभी ने इस आयोजन में बढ़-चढकर हिस्सा लिया।