आगरा, 30 अक्टूबर। भारत के वास्तुकार लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘‘ के रूप में मनाया जा रहा है। इस
अवसर 31 अक्टूबर की प्रातः 7.30 बजे से रन फॉर यूनिटी मार्च का आयोजन क्षेत्रीय खेल कार्यालय आगरा एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न वर्गो के खिलाड़ी प्रतिभाग करेगें।
05 कि.मी. रन फॉर यूनिटी मार्च का रूट – उक्त रेस का रूट इस प्रकार से है- रेस सरदार बल्लभ भाई पटेल मूर्ति ए.सी.पी. आफिस से प्रारम्भ होकर जी.आई.सी.मैदान होते हुए पचकुईयां चौराहे से मुडकर शिक्षा भवन होते हुए पुलिस परेड ग्राउण्ड का एक चक्कर लगाते हुए सदर तहसील से होते हुए वापिस सरदार बल्लभ भाई पटेल मूर्ति पर रेस सम्पन्न होगी। यह जानकारी क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी संजय शर्मा ने दी।
