स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले रोहित द्विवेदी को समाजसेवी ने 11 लाख का चेक देकर किया सम्मानित

State's

रायबरेली: पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले रोहित द्विवेदी को शनिवार को जेल से जमानत मिलने के बाद समाजसेवी आशीष तिवारी ने ₹11 लाख का चेक देकर सम्मानित किया।

सलोन थाना क्षेत्र के आशीष तिवारी ने यूपी के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने वाले युवक रोहित द्विवेदी को 11 लाख का चेक दिया है. साथ ही कहा उसे जूता मारने वालों को वह 21 लाख रुपये देंगे. आशीष तिवारी ने कहा सनातन धर्म का अपमान नहीं बर्दाश्त किया जाएगा. हालांकि चेक में ओवरराइटिंग होने से भुगतान न होने की भी बात कही जा रही है.

यह घटना बीते बुधवार को सारस तिराहे पर स्वागत कार्यक्रम के दौरान हुई थी, जब रोहित ने आरोप लगाया था कि मौर्य निजी हित में सनातन धर्म पर अभद्र टिप्पणी और रामचरित मानस का अपमान कर रहे हैं।

हमले के बाद समर्थकों ने रोहित और उसके साथी की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों को जेल भेजा था, जहां से रोहित को अब जमानत मिल गई है।

इस घटना ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं जानी शुरू कर दी हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थकों ने इस कदम की निंदा करते हुए इसे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला बताया है. दूसरी ओर, कुछ स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने रोहित और आशीष के इस कदम को धार्मिक भावनाओं की रक्षा का प्रयास करार दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आशीष तिवारी से पूछताछ की संभावना जताई जा रही है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे गुंडाराज का प्रतीक बताया और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य लोकतंत्र और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा हैं.

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *