
आगरा, 21 जनवरी। लंबे समय तक शांति के बाद अति दुस्साहसिक वारदात में शनिवार को दिन दहाड़े लोहामंडी के व्यस्त बाजार में बाइक सवार तीन बदमाशों ने सर्राफ नारायण अग्रवाल की दुकान पर दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। बाजार के लोगों द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें चार लोग घायल हो गए। बदमाशों के दुस्साहस से बाजार में भगदड़ मच गई, दहशत फैल गई। आगरा सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नीतेश अग्रवाल ने घटना की भर्त्सना की है। सूचना मिलते वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
हेलमेट पहनकर आए थे बदमाश
घटना तीन बजे की है। सर्राफ नारायण अग्रवाल दुकान पर ग्राहकों को सोने की चेन दिखा रहे थे। तभी हेलमेट पहने दो बदमाश दुकान में घुसे। काउंटर और ग्राहकों के सामने रखी 6 चेन लूट ली। विरोध करने पर सर्राफ की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। लूट करके भागते बदमाशों का पास की दुकान पर बैठे लोगों ने पीछा किया। शोर मचाने पर बाजार के अन्य लोगों ने घेराबंदी करने का प्रयास किया। जिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। बदमाशों ने 15 से 20 राउंड फायरिंग की, जिसमे सोनू बघेल, साबिर, नितिन अरोड़ा समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सूचना
मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पर लगे सीसीटीवी को जब्त कर लिया। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। इधर सर्राफ नारायण अग्रवाल ने फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। उसके बाद बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह के अनुसार सर्राफा की दुकान में रिपेयरिंग का काम होता है। सर्राफ कारोबारी से बात हुई तो उसने बताया कि शादी के लिए कुछ महिलाएं गहने बनवाने की बात कर रही थीं। तभी तमंचे के साथ युवक दुकान में घुस आया। उसके बाद चेन छीनकर भागने लगा। मामले की जांच की जा रही है।
व्यापारियों में आक्रोश
घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस की गश्त नहीं रहती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष टीएन अग्रवाल इस समय लखनऊ में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल हैं। कल संभवतः वह मुख्यमंत्री एवं डी जी पी से कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के साथ घटना के खुलासे के संदर्भ में मिल सकते हैं । इधर व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल ने पुलिस कमिश्नर से फोन पर वार्ता कर अपना रोष प्रकट करते हुए कहा कि जल्द लुटेरों को पकड़ा जायें और वारदात का खुलासा हो। कमिश्नर ने दो दिन का समय लेते हुए कहा कि लुटेरों को पकड़ लिया जायेगा घटना का खुलासा कर दिया जायेगा। घटना की जानकारी मिलते ही व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने एलान किया कि जब तक घटना का खुलासा नहीं होता, तब तक बाजार बंद रहेगा । अध्यक्ष श्री तरूनसिंह ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि इतनी दुस्साहसिक घटना पहली बार इस भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में हुई है। नीतेश अग्रवाल ने घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। घटनास्थल पर पहुंचने वालों में मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, कन्हैया लाल राठौड़ कोषाध्यक्ष, अशोक जैसवानी, नरेंद्र अमरनानी, राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, छिंगामल जैन आदि शामिल हैं।
