लोहामंडी बाजार में दिनदहाड़े लूट करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Crime उत्तर प्रदेश उत्तराखंड दिल्ली/ NCR राजस्थान स्थानीय समाचार हरियाणा

आगरा, 28 जनवरी। बीती 21 जनवरी को दिनदहाड़े लोहामंडी के व्यस्ततम बाजार में लूट की वारदात करने वाले बदमाशों के गैंग में से एक बदमाश को पकड़ने में आगरा पुलिस कमिश्नरेट की एसओजी पुलिस और थाना जगदीशपुरा पुलिस के साथ थाना लोहामंडी पुलिस की टीम सफल रही है। दरअसल आपको बताते चलें कि 21 जनवरी को दिनदहाड़े अपाचे सवार कुछ बदमाशों ने लोहामंडी के व्यस्ततम बाजार में फायरिंग करते हुए सोने की चैन की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ प्रीतिंदर सिंह के निर्देश पर एसओजी टीम, क्राइम ब्रांच टीम और थाना पुलिस को लगाया गया था। डीसीपी सिटी आगरा विकास कुमार के मुताबिक बीती रात को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी इलाके में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। इस सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। और दोनों फायरिंग शुरू हो गई।

डीसीपी सिटी आगरा विकास कुमार के मुताबिक पुलिस से हुई जवाबी फायरिंग और मुठभेड़ के दौरान सोहेल नाम के एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। यह बदमाश दिल्ली का रहने वाला है पिछले कुछ दिनों में इस बदमाश ने अपने साथियों के साथ हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश यानि तीन राज्यों में लूट व वाहन चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने इस बदमाश के पास से 315 बोर की दो पिस्टल, नाजायज कारतूस, एक कार और दो मैगजीन भी बरामद की है।गिरफ्तार बदमाश से मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगी है।

लोहामंडी सर्राफ लूट कांड के दो और लुटेरे दिल्ली से दबोचे

डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि एक बदमाश को बिचपुरी क्षेत्र में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दो और बदमाशों को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। उनसे आगरा और फरीदाबाद में हुई घटना में प्रयुक्त काली रंग की अपाचे मोटरसाइकिल, जिसको तीनों बदमाशों ने 19 दिसंबर को चोरी की सफेद बुलेट मोटरसाइकिल से पुस्ता रोड दिल्ली के पास फ्लाईओवर से पिस्टल के बल पर लूटा था, उसको बरामद कर लिया। दिल्ली में गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गुलाम अली निवासी विजय पार्क, थाना भजनपुरा, दिल्ली और समीर सैफी निवासी ए-43 गली नंबर एक, गंगा विहार, नियर गोकुलपुरी पोस्ट ऑफिस, थाना गोकुलपुरी के रूप में हुई।गुलाम, समीर और सोहेल खान का एक गैंग है। सोहेल कबाड़े का काम करता है। फिलहाल करीब डेढ़ से दो माह में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 6 घटनाओ को अंजाम दिया है।
गौरतलब है कि विगत 21 जनवरी को लोहामंडी के व्यस्ततम बाजार में दोपहर करीब तीन बजे एक काली अपाचे से आए बदमाशों ने लोहामंडी बाजार में ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुसकर गन प्वाइंट पर छह चेन लूट ली थीं। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने उन बदमाशों को घेरकर पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने पिस्टल से घेर रहे व्यक्तियों पर निशाना लेकर फायरिंग शुरु की दी। चार व्यक्ति घायल हो गए थे। तीनों बदमाश बाइक पर तेज गति भागने में सफल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *