आगरा,27 जनवरी। जी-20 प्रतिनिधिमण्डल के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा व प्रस्तावित मार्ग का भौतिक निरीक्षण आज प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात द्वारा किया गया। सर्वप्रथम एयरपोर्ट पर किए जा रहें, विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा वहां पुरानी टाइल्स बदलने, पेंटिंग, वीआईपी लॉज क्षेत्र में लाइटिंग, पुष्प, रंगोली बनाने, वॉशरूम को रिनोवेट कराने, स्क्रीन व साइनेज बदलने, संस्कृति विभाग द्वारा प्रस्तावित कल्चरल एक्टिविटी की जानकारी ली तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए। खेरिया रेलवे पुल की पेंटिंग कराने हेतु रेलवे विभाग को निर्देश दिए। अवंतीबाई चौराहा के निरीक्षण के सामय मूर्ति स्थल पर मिट्टी का भराव कराने, लाईटिंग, फ्लैग प्वाइंट बनाने तथा जी-20 देशों के झण्डे लगाने हेतु निर्देशित किया। जी-20 प्रतिनिधिमण्डल सम्पूर्ण भ्रमण मार्ग के निरीक्षण के पश्चात् आयुक्त सभागार में सम्बन्धित समस्त विभागों के अधिकारीगणों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने जी-20 प्रतिनिधिमंडल के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों हेतु जो विकास कार्य किये जा चुके हैं, जो कार्य प्रगति पर हैं तथा उक्त हेतु जो कार्य अभी शेष है, का सम्पूर्ण विवरण बैठक में नगर आयुक्त से लिया, जिसमें बताया गया कि कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क हेतु 38 विभागों का समन्वय कर कार्य कराये जा रहें हैं, जिसमें आम जनसहभागिता भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण प्रस्तावित मार्ग में छोटे-बड़े 19 चौराहे हैं, जिनका सौन्दर्यीकरण जनसहयोग से कराया जा रहा है। मा0 प्रमुख सचिव, नगर विकास ने सभी चौराहों पर फ्लावर पॉट व पेड़ पौधों द्वारा सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि फूल सैय्यद चौराहा को जी-20 चौराहे के रूप में विकसित किया जा रहा है तथा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ“ थीम पर एक पार्क, रबर स्क्रैप, मैंटल व प्लास्टिक स्क्रैप द्वारा पर्यावरण थीम पर एक पार्क की स्थापना तथा मार्ग में आने वाले सभी खाली प्लॉट की बाउण्ड्री का कार्य प्रगति पर है। नगर आयुक्त महोदय ने कहा कि सभी हैरिटेज साइट पर फसाड लाईटिंग, चौराहों, मूर्तियों तथा पेड़ों पर लाईटिंग कराने, पूरे शहर में नारी सशक्तिकरण, धार्मिक व सांस्कृतिक जैसे विभिन्न विषयों पर वॉल पेंटिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के समन्वय से नगर-निगम द्वारा यमुना की सफाई व ड्रेजिंग का कार्य किया गया है तथा प्रस्तावित मार्ग पर सीजनल फ्लावर प्लांट, पर्याप्त मात्रा में वर्टिकल गार्डन लगाने का कार्य प्रगति पर है। विभिन्न साइनेज, दिशा सूचक बोर्ड, पी0डब्ल्यू0डी0 व ए0डी0ए0 द्वारा बदलने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक विभाग द्वारा एयरपोर्ट, प्रस्तावित मार्ग व ठहरने वाले होटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जायेंगे, अतिथियों का पारम्परिक स्वागत तथा स्थानीय व्यंजनों व उत्पादों को भी प्रदर्शित किया जायेगा।
अधिकारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जी-20 प्रतिनिधिमण्डल का दौरा एक बड़ा अवसर है, सभी विभाग आगे बढ़कर अपने विभागों से विकास के विभिन्न प्रस्ताव बनाकर दें, बजट की कोई बाधा नहीं आयेगी। उन्होंने जी-20 प्रतिनिधिमण्डल की तैयारियों हेतु समस्त कार्य दी गयी टाईम लाइन के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, पुलिस आयुक्त प्रीतिन्दर सिंह, केन्द्रीय संयुक्त सचिव महिला बाल विकास, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, वीसी एडीए श्री चर्चित गौंड़ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।