सीवर चोक से सड़क धंसी, निगम की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा

Press Release उत्तर प्रदेश

नगर आयुक्त के निर्देश पर मंगोडे वाली गली में भरा गया दो मीटर गहरा गड्ढा, यातायात बहाल

आगरा । छत्ता जोन स्थित दरेसी क्षेत्र की मंगोडे वाली गली में सीवर लाइन चोक होने के कारण सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे गली में आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सड़क धंसने से लगभग दो मीटर गहरा और करीब पांच मीटर लंबा गड्ढा बन गया, जिससे स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों को किसी बड़े हादसे की आशंका सताने लगी।

स्थानीय निवासियों द्वारा मामले की शिकायत नगर निगम में दर्ज कराई गई, जिस पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर भेजकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। नगर आयुक्त के आदेश पर सहायक अभियंता जीवेक मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
जांच में पाया गया कि सीवर लाइन के चोक होने से चैंबर टूट गया था, जिसके कारण सड़क का हिस्सा धंस गया। इसके बाद बबाक कंपनी के अधिकारियों को बुलाकर सीवर लाइन की सफाई कराई गई और टूटे हुए चैंबर को तत्काल बदलवाया गया।
नगर निगम की टीम द्वारा गड्ढे में मिट्टी डलवाकर समतलीकरण कराया गया, जिससे सड़क की मरम्मत कर गली में बाधित यातायात व्यवस्था को सुचारू किया जा सका। निगम की त्वरित कार्रवाई से न केवल आवागमन बहाल हुआ, बल्कि संभावित दुर्घटना को भी टाल दिया गया। सड़क की मरम्मत और सीवर व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद गली में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम और नगर आयुक्त द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *