राजद बोली, कन्‍फ्यूजन दूर करें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार

Politics

बिहार में सरकार पलटने की हलचल तेज है। इस बीच अब राजद के सब्र का बांध भी टूट गया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि शाम तक सभी कुछ स्पष्ट कर दें। इसके साथ ही कुछ समय पहले राजद सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार से रुख साफ करने की बात कही है। उन्‍होंने कहा कि मीडिया में कयासबाजी की चर्चा से आम जनजीवन भी प्रभाव‍ित हो रहा है। उनको यह अब साफ कर देना चाहिए कि वह हट रहे हैं।

शाम तक इस कन्‍फ्यूजन को दूर करे नीतीश कुमार

मनोज झा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार को लेकर जो कन्‍फ्यूजन की स्थिति बनी हुई‍ है इसपर वे नीतीश कुमार से आग्रह करते हैं कि शाम तक इसे दूर कर दें। आज ही हमारे डिप्टी सीएम चार जगह झंडा फहराया है। हमारे तरह से सब कुछ स्पष्ट है। आगे उन्होंने कहा कि अब जो यह संशय मीडिया में चल रहा है, यह अब हमारे लिए भी यह संशय है और इसे दूर करने का काम इसके मुखिया यानी नीतीश कुमार का है।

मैं हाथ जोड़कर नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं: मनोज झा

उन्होंने आगे कहा कि मैं हाथ जोड़कर नीतीश कुमार से आग्रह करता हूं कि शाम तक जो कन्फ्यूजन उसे दूर करना चाहिए। सब स्‍पष्‍ट हो जाए, ताकि बिहार अपने हित पर, अपने युवाओं के हित पर जो चार-पांच दिन से चीजें देख रहे हैं, वो खारि‍ज हो जाएं और सभी को स्पष्ट हो जाए।

संतोष मांझी ने खारिज किया लालू का ऑफर

लालू यादव के दिए हुए डिप्टी सीएम बनने का ऑफर को जीतन राम मांझी के बेटे ने उस ऑफर को खारिज कर दिया है। इस दौरान कहा कि मुझे ये ऑफर मंजूर नहीं।

आरजेडी को जेडीयू ने दिया ये जवाब

‘असमंजस’ वाले बयान पर अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार का बयान आया है। नीरज कुमार ने कहा, “नीतीश कुमार असमंजस की राजनीति नहीं करते. नीतीश कुमार राज्य के निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे।”

उन्होंने कहा, “हमारे नेता के बारे में ये टिप्पणी की जा रही है कि आप असमंजस दूर करिए। माननीय नीतीश कुमार जी असमंजस की राजनीति नहीं करते। नीतीश कुमार जी सीधे तौर पर राजनीति करते हैं। हम न असमंजस में नेता को रखते हैं, न अपने दल के कार्यकर्ताओं को रखते हैं और न किसी और को रखते हैं। अल्टीमेटम हमको कौन देगा, अल्टीमेटम वाले हम लोग हैं? हम जनता की सेवा करने वाले लोग हैं।”

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *