एटा (आगरा): कोतवाली क्षेत्र में निधौली कलां रोड स्थित एक अपंजीकृत अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हुए बवाल की ग्राम प्रधान सहित 300 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है, जिसमें 17 लोग नामजद किए गए हैं।
गांव बारथर निवासी 20 वर्षीय अरविंद मजदूरी करता था, उसे खुजली की शिकायत थी। परिवार के लोग उसे लेकर डा सतेंद्र के क्लीनिक पर लेकर आए थे। आरोप है कि डाक्टर ने इंजेक्शन लगाया तभी अरविंद की मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। देर रात तक जब यह जाम नहीं खुला तो काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। तभी ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसमें एसडीएम सदर शिव कुमार घायल हो गए। इस मामले की एफआइआर रात में ही शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक दयाशंकर सिंह ने बारथर के ग्राम प्रधान अखिलेश सहित 300 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई है, जिसमें 17 नामजद किए गए हैं। इसके अलावा मृतक के भाई आकाश ने क्लीनिक संचालक डा सतेंद्र के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की एफआइआर दर्ज कराई है। उधर स्वास्थ्य विभाग ने डाक्टर का क्लीनिक सील कर दिया है, डाक्टर फरार हैं। उधर गांव में पुलिस दविश दे रही है, अभी तक कोई पकड़ में नहीं आया है। नामजद लोग घर छोड़कर भागे हुए हैं। सीओ सिटी कालू सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान समेत 300 लोगों के खिलाफ बवाल की एफआइआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा डाक्टर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।
इनके खिलाफ हुई रिपोर्ट
———-
बारथर निवासी जो लोग नामजद किए गए हैं उनमें ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह, अवधेश, दीपू, छोटे, बंटी, सचिन, आकाश, राजू, ब्रजेश, विनय, विक्की,चंदन, अश्वनी, छोटा, अंजू, नंदू यादव शामिल हैं।
रंजिश में लोहे की राड मारकर ग्रामीण की हत्या
एटा(आगरा): अलीगंज कोतवाली क्षेत्र में मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर लोहे की राड से प्रहार कर ग्रामीण की हत्या कर दी। मृतक के भतीजे ने प्रधान और उसके भाई समेत चार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कराया है। ग्राम मौहम्मद नगर बझेड़ा निवासी विजय सिंह ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी प्रधान रघुवीर सिंह से मुकदमेबाजी को लेकर रंजिश चली आ रही है। आरोप है कि 5 मार्च को रघुवीर ने भाई पवनेश और दो अन्य की मदद से लोहे की राड से प्रहार कर उसके 42 वर्षीय चाचा कल्यान सिंह को घायल कर दिया। घायल चाचा को इलाज के लिए अलीगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें आगरा रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 6 मार्च की शाम आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में उनकी मौत हो गई।
अलीगंज के इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि मृतक के भतीजे विजय सिंह की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मामला प्रधान रघुवीर सिंह, उसके भाई पवनेश कुमार, सतीश कुमार व उसके पुत्र सोनू के खिलाफ दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है।