सिंधी समाज के पुरोहित की पुण्यतिथि पर हुए धार्मिक अनुष्ठान

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

आध्यात्मिक गुरु व सामाजिक प्रणेता थे पं गिरधर महाराज आयोजन का शुभारंभ श्री अखंड पाठ के साथ किया गया

आगरा। सिंधी समाज के प्रमुख पुरोहित पंडित गिरधर महाराज की 36 वीं पुण्यतिथि पर काला महल स्थित श्री गिरधर गोपाल मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए। धर्मावलंबियों ने आयोजन का शुभारंभ श्री अंखड पाठ के साथ किया । जिसमें समाज के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि श्री गिरधर गोपाल मंदिर में श्री अखंड पाठ का आयोजन किया गया। जिसके तहत सुबह मन्दिर पर श्री अखंड पाठ साहब का भोग लगाकर विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान सत्संग और भजन संध्या आयोजित किए। जिसमें सुबह से ही बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराई। तत्पश्चात धर्मशाला पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ।
आयोजन में मुख्य रूप से उपस्थित सिंधी सेंट्रल पंचायत के वरिष्ट उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश, महामंत्री हेमंत भोजवानी ने पण्डित गिरधर महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गिरधर महाराज एक महान आध्यात्मिक गुरु व सामाजिक प्रणेता थे, जिन्होंने सिंधी समाज को सदैव प्रगति के मार्ग पर चलने की सीख दी। उनकी शिक्षाएं और आदर्श समाज को सदैव प्रेरित करतीं रहेंगी। उन्होने कहा कि उनकी इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए आयोजन किया जा रहा है। गुरु महाराज की शिक्षाएं हमेशा हमारा मार्गदर्शन करतीं रहेंगी। इस दौरान पंडित बंटी महाराज, सूर्य प्रकाश, घनश्याम दास देवनानी, हेमंत भोजवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, राम चंद हसानी, किशोर बुधरानी, विकास जेठवानी, अमृत माखीजा, रोहित आयलानी, सुशील नोतनानी, राम चंद हसानी, पार्षद प्रकाश केशवानी, मेघराज शर्मा, जगदीश कुकरेजा, कुनाल जेठवानी, विनय शर्मा, पवन शर्मा, महेश सोनी, प्रदीप कुमार, राजू खेमानी, खेम चंद तेजानी, बाबूराम रामचंदानी, कपिल पंजवानी, अशोक चावला, जय किशन बुधरानी, बाबू दयानी, बबलू दासवानी, ईश्वर सेवकानी, सुरेश मंगवानी, मनोहर लाल हंस, हरेश पंजवानी सहित दर्जनों धर्मावलंबी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *