आगरा, 28 अक्टूबर। मंडल रेल प्रबंधक गगन गोयल द्वारा आज सिगनल लोकेशन बुक 2025-26 का विमोचन किया गया। यह पुस्तिका लोको पायलटों को कोहरे के दौरान संरक्षित एवं सुरक्षित गाड़ी संचालन के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगी। कोहरे के दौरान जब ट्रैक पर दृश्यता अत्यंत कम हो जाती है, तब लोको पायलट ‘सिग्नल लोकेशन बुक’ की सहायता से संरक्षित रूप से गाड़ियों का संचालन कर सकते हैं। यह पुस्तिका प्रत्येक सेक्शन के सिग्नलों की स्थिति, दूरी एवं पहचान की विस्तृत जानकारी प्रदान करती है, जिससे प्रतिकूल मौसम की स्थिति में भी ट्रेन परिचालन सुरक्षित और सुचारू रूप से सुनिश्चित किया जा सके। यह बुक कोहरे के मौसम में गाड़ी संचालन के दौरान लोको पायलट एवं सहा. लोको पायलट को मार्ग में आने वाले सिगनलों की सही-सही लोकेशन जानने में मदद करेगी, साथ ही साथ सुरक्षित संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण विषय जैसे कि मॉडीफाइड ऑटोमैटिक सिगनलिंग सिस्टम की कार्यप्रणाली, क्रिटीकल एवं राइट हैंड साइड वाले सिगनलों की लोकेशन, रेल पथ पर जर्क लगने पर की जाने वाली कार्यवाही, विभिन्न विषयों पर जारी जॉइंट प्रोसीडूर आर्डर,लोड स्टॉलिंग से बचाव एवं मंडल के ग्रेडिएंट चार्ट आदि पर जानकारी देकर लोको पायलट के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य करेगी ।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री प्रनव कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परि.) श्री पवन कुमार जयंत ,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री आफताब अहमद , वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री सुबोध राजपूत, वरिष्ठ मंडल इंजिनियर समन्वय श्री शैलेश कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री हर्षिकेश मौर्या, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर सी एंड डब्लू श्री रजत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
