आगरा, 23 जनवरी।सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने अवगत कराया है कि आज सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत सुभाष पार्क से भगवान टाकीज तक सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया तथा सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलायी गयी। जिसमें अरूण चन्द्र, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, पी0के0 सिंह आरटीओ (प्रशा0), के०डी० सिंह, आरटीओ (ई), श्रीमती वन्दना सिंह व ललित कुमार, एआरटीओ (ई), दिनेश कुमार शिव कुमार व अमित वर्मा यात्रीकर अधिकारी, एवं उमेश कटियार व देवदत्त आरआई (प्रावि0) एवं यातायात निरीक्षक, यातायात पुलिसकर्मी, कर्मचारीगण तथा स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त भगवान टाकीज पर ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, साइकिल रिक्शा, बस व टैक्सी चालकों के संगठन के माध्यम से यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, बस व टैक्सी चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया व शपथ दिलायी गयी तथा सार्वजनिक सेवायान से यात्रा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान हेतु जागरूक किया गया। उपस्थित लगभग 400 लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पैम्पलेट वितरित किये गये।
जनपद के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के संचालित ई-रिक्शा चालकों, रॉग साइड ड्राइविंग एवं बिना रैट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के बिना संचालित वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी, जिसमें 17 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।