रीमा कपानी ने अपनी एल्बम “तुम ही तुम हो” की सफ़लता को सेलिब्रेट किया

Entertainment





मुंबई (अनिल बेदाग) : अरुण वसावद फिल्म्स, इकोड्रीम्स प्रोडक्शन यूएसए, डेविड डगलस लीडरशिप फ़ोरम (अफ़्रीका घाना) और 5 स्टार प्रोडक्शन के बैनर तले हॉलिवुड (यूएसए) राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रीमा कपानी ने अपने एल्बम “तुम ही तुम हो” की सफ़लता को मुंबई के जे डब्ल्यू मेरिएट होटल मे सेलिब्रेट किया। य़ह म्युज़िक वीडियो बी4यू म्युज़िक चैनल पर रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रेस्पांस मिल रहा है।

इस मौके पर सिंगर अमन त्रिखा समेत नितिन पटेल, दिव्यकांत शाह, अली अकबर शेख, मोहम्मद अनवर हुसैन, ज़ैद मंसूरी, मिस्टर पठान, तारिक उमर खान, शाहनवाज खान, ब्लू बेल अस्पताल के एमडी जावेद सलात, सीइओ जाधव मंडल और रूपा मैडम भी मौजूद रहीं।

रीमा कपानी ने मुंबई इंडिया की कंपनी अरुण वसावद फिल्म्स को धन्यवाद दिया जिन्होंने बॉलीवुड में उनके कॅरियर को शुरू करने मे काफी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस कार्यक्रम में रीमा कपानी ने गीत से जुड़ी टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एल्बम से जुड़े कुछ लोग ऑनलाइन मौजूद रहे जिन्होंने रीमा कपानी की प्रशंसा की और इसे एक खूबसूरत वीडियो बताया। रीमा कपानी ने पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस गाने को बनाने में हर एक का योगदान महत्वपूर्ण है।

रीमा कपानी ने आगे कहा कि हॉलीवुड, बॉलीवुड और अफ्रीका के कलाकारों को जोड़कर अगला प्रोजेक्ट हम बनाने जा रहे हैं।. एल्बम “तुम ही तुम हो” के गीतकार, संगीतकार और गायक बिलाल शफी पटेल हैं।

रीमा कपानी ने कहा कि य़ह म्युज़िक वीडियो अलग अलग कल्चर के बीच पुल बनाने के मकसद से बनाया गया है जिसमें दुनिया के कई देशों के कलाकारों ने काम किया है। रीमा कपानी प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रही हैं। मानव जाति की भलाई के लिये किए गए उनके कार्यो के लिए उन्हें कई इनाम भी मिले हैं।

-up18News




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *