लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के एजेंडे में न तो भर्ती है और न ही रोजगार देना। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा युवाओं को नौकरी देने के बजाय पीडीए (पिछड़े, दलित और आदिवासी वर्ग) के हक का आरक्षण छीनने की साजिश कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा हर काम को आउटसोर्सिंग के जरिए करवाना चाहती है ताकि आरक्षण न देना पड़े। साथ ही, जिन ठेकेदारों को आउटसोर्सिंग के काम मिलते हैं, उनसे कमीशन और चंदा वसूली करके भाजपाई अपना खज़ाना भरते हैं।”
उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस योजना ने देश की सुरक्षा के साथ-साथ युवाओं के भविष्य को भी असुरक्षित बना दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बेरोज़गारी की स्थिति इतनी गंभीर है कि युवाओं के साथ उनके परिवारों में भी मायूसी का माहौल है। “लोग खेत-खलिहान बेचकर अपने बच्चों को बड़ी उम्मीद से पढ़ाते हैं, लेकिन जब कहीं भर्ती या नौकरी की बात नहीं होती, तो निराशा छा जाती है,” उन्होंने कहा।
अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में जनता को पीड़ा, दुख और अन्याय के अलावा कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा, “भाजपा के राज में कोई खुशखबरी नहीं आती। लोग मुस्कुराना तक भूल गए हैं। अब जनता ‘हंसी-खुशी छीनने वाली भाजपा’ को हटाकर ही सच्चा उत्सव और त्योहार मनाएगी।”