रमेश कुमार जुनेजा ने संभाली काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (CLE) के चेयरमैन की कमान; उद्योग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प

Business

आगरा: काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (CLE) के उपाध्यक्ष श्री रमेश कुमार जुनेजा ने 6 जनवरी 2026 को चेन्नई में आयोजित CLE की 184वीं कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन की बैठक (हाइब्रिड मोड) में औपचारिक रूप से चेयरमैन का पदभार ग्रहण किया। CLE, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक निर्यात संवर्धन परिषद है।

श्री रमेश कुमार जुनेजा एक दूरदर्शी उद्यमी एवं कुशल व्यवसाय रणनीतिकार हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफल कंपनियों की स्थापना कर उत्कृष्ट नेतृत्व का परिचय दिया है। अवसरों की गहरी समझ और उत्कृष्टता के प्रति निरंतर समर्पण के साथ, उन्होंने अपने प्रत्येक उपक्रम में नवाचार और विकास को प्रोत्साहित किया है।

उनके द्वारा प्रवर्तित कंपनियाँ अनेक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, जिनमें लेदर (जेसी ग्रुप), लेदर एक्सेसरीज़, केमिकल्स (इंडोटन केमिकल्स) तथा रियल एस्टेट (जुनेजा इंफ्रास्ट्रक्चर) प्रमुख हैं।

श्री जुनेजा का लेदर उद्योग से जुड़ाव चार दशकों से अधिक का है। जेसी ग्रुप के संस्थापक के रूप में उन्होंने 1980 के दशक में रिटेलर्स के साथ साझेदारी कर उन्हें फिनिश्ड लेदर के नामांकित टैनर के रूप में आपूर्ति कर उद्योग में क्रांतिकारी बदलाव लाया। उनके नेतृत्व में कंपनी ने तीव्र प्रगति की और फिनिश्ड लेदर निर्माण के क्षेत्र में एक अग्रणी नाम बनी। समय के साथ समूह ने फॉरवर्ड इंटीग्रेशन करते हुए विश्वभर के रिटेलर्स के लिए उत्पाद, एक्सेसरीज़ एवं जूते निर्माण की दिशा में विस्तार किया।

श्री जुनेजा पिछले 15 वर्षों से अधिक समय से CLE के बोर्ड सदस्य हैं और वर्ष 2014 से ईस्टर्न रीजन के रीजनल चेयरमैन के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। वे अप्रैल 2024 से CLE के उपाध्यक्ष भी रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपने विशेष कौशल एवं अनुभव के माध्यम से संगठन और उद्योग को दिशा दी, जिसके परिणामस्वरूप लेदर गुड्स एवं सेफ्टी वियर के निर्यात में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल हुईं।

इसके अतिरिक्त, श्री जुनेजा इंडो-इटैलियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष भी हैं और रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर, फूड तथा लेदर जैसे क्षेत्रों में भारत-इटली सहयोग के तहत महत्वपूर्ण निवेश सुनिश्चित करने में उनकी अहम भूमिका रही है।

वे कलकत्ता लेदर कॉम्प्लेक्स टैनर्स एसोसिएशन के संस्थापक समिति सदस्य रहे हैं तथा एक दशक से अधिक समय तक इसके अध्यक्ष भी रहे। उनके नेतृत्व में राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर टैनरी मालिकों को सशक्त बनाने की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ। उनके प्रयासों से पश्चिम बंगाल सरकार ने कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (CETP) और अन्य बुनियादी ढाँचों के उन्नयन हेतु ₹800 करोड़ का निवेश किया।

CLE को विश्वास है कि श्री रमेश कुमार जुनेजा के नेतृत्व में भारतीय लेदर उद्योग को नई ऊँचाइयाँ प्राप्त होंगी और निर्यात के क्षेत्र में और अधिक मजबूती आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *