अपने लोक गीतों की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाली भोजपुरी लोकगीत गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर सरकार पर तंज कसा है ।
इस बार नेहा सिंह राठौर अपने लोकगीत में भगवान राम से लेकर संदेशखाली और किसान आंदोलन तक का ज़िक्र किया
सबको राम ही लाये हैं,तुम क्या राम को लाओगे!#LokSabhaElection2024 #nehasinghrathore pic.twitter.com/qky2HoeeUR
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) March 13, 2024
नेहा सिंह राठौर ने अपने x अकाउंट पर गीत अपलोड किया है औऱ केप्सन में लिखा है
सबको राम ही लाये हैं, तुम क्या राम को लाओगे!
गीत के अपलोड होते ही भोजपुरी गायिका का ये गीत तेजी से वायरल हो रहा है ।