राजकोट टेस्ट: इंग्लैंड 319 रनों पर ऑल आउट, भारत को मिली 127 रनों की लीड

SPORTS

राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड की टीम को 319 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. इसके साथ ही पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 127 रनों की लीड मिल गई है. इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक केवल दो विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे.

तीसरे दिन की सुबह इंग्लैंड ने दो विकेट पर 224 रन जोड़ लिए थे लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के आखिरी आठ बल्लेबाज़ों को केवल 95 रन पर आउट कर दिया.

मोहम्मद सिराज चमके

तीसरे दिन की सुबह सबसे पहले जसप्रीत बुमराह ने जो रूट को पवेलियन लौटाया. इसके बाद मोहम्मद सिराज कहर बन कर बरपे और तीन बल्लेबाज़ों को चलता किया.

वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने भी दो दो विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक बेन डकेट ने बनाया. उन्होंने 153 रनों की शानदार पारी खेली. पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में दोनों टीमों के बीच अब तक दो मुक़ाबले खेले जा चुके हैं और सिरीज़ 1-1 से बराबरी पर है.

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *