दिव्यांगों के कंसेशन कार्ड की सुविधा को स्वयं घर तक पहुंचा रहा है रेलवे

Business

आगरा: सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं में दिव्यांगों के लिए कई लाभ दिए गए है। उनमें से एक रेलवे का कंसेशन कार्ड भी है जिसके माध्यम से ट्रेन में यात्रा करने के दौरान उन्हें काफी कम शुल्क देना पड़ता है लेकिन इस कार्ड को बनवाने के लिए दिव्यांगों को ख़ास मशक्कत करनी पड़ती है। इसलिए रेलवे ने दिव्यांगों के लिए बड़ा कदम उठाया है। रेलवे अब दिव्यांगों के पास खुद पहुँच रही है। उन्हे दिव्यांग कार्ड की सभी जानकारी देने के साथ साथ वही पर उनका दिव्यांग रेल यात्रा का पास बना रहे हैं।

आपकों बताते चले कि रेलवे दिव्यांग जनों को ट्रेन से सफर करने के दौरन उस यात्रा के किराए में राहत देता है। ये राहत भी उस दिव्यांग के विकलांगता पर निर्भर करती है। रेलवे अधिकार अपने किराये में 75 प्रतिशत तक दिव्यांग को रियायत देती है।

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि दिव्यांग जनों के रेलवे यात्रा पास बनवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्हें इस कार्ड को बनवाने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते थे जिससें दिव्यांग रेल यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दिव्यांग जनों की इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने बड़ा कदम बढ़ाया है। इस योजना के तहत दिव्यांग को रेल यात्रा का कंसेशन कार्ड बनवाने के लिए रेलवे के पास आने की जरूरत नहीं है बल्कि आगरा रेल मंडल की टीम इन दिव्यांगों तक पहुँच रही है।

पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा रेल मंडल दिव्यांग जनों के स्कूल व आश्रय स्थल तक पहुँच रही है। वहाँ पर सभी दिव्यांग जनों को यात्रियों रेलयात्रा के पास की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही उनकी सारी फॉरमैलिटी कराकर उनका ट्रेन यात्रा पास भी बनवा रहे हैं। उनका कहना है कि आगरा रेल मंडल में दिव्यांगजनों के पास बनाने का जो काउंटर है, उसे पर भी दिव्यांग रेल कर्मचारियों को तैनात किया गया है जिससे वह इन सभी का दुख दर्द समझे और से आगरा रेल मंडल की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *