राहुल गांधी ने रायबरेली से सांसद रहने का लिया निर्णय, छोड़ेंगे वायनाड प्रियंका के लिए

Politics





नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को ऐलान किया कि राहुल गांधी रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद बनेगे रहेंगे। जबकि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड लोकसभा से उपचुनाव पार्टी प्रत्याशी होंगी।

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद देशभर में सियासी दल आंतरिक बैठक कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक की और राहुल गांधी की संसदीय सीट को लेकर फैसला किया। बैठक के बाद खरगे ने कहा कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे और रायबरेली अपने पास रखेंगे। इस मीटिंग में सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल भी शामिल हुए।

कांग्रेस आलाकमान की यह बैठक राहुल गांधी के रायबरेली या वायनाड सीट छोड़ने पर मची ऊहापोह को लेकर आयोजित की गई थी। इस मीटिंग में सत्र में कांग्रेस की रणनीति को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है।

Compiled by up18News




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *