धौलपुर-आगरा। आज दिनांक 05.05.2025 को राधे-राधे समिति के लोगों ने धौलपुर स्टेशन पर यात्रियों को सुबह से शाम तक नि:शुल्क पेयजल की सेवा दे रहे है, जिससे भीषण गर्मी में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को शीतल पानी मिल सके। इसके लिए राधे राधे समिति ने स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य शुरू किया है। इसके लिए शीतल जल के पात्रों में पानी भरकर यात्रियों को दिया जा रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए शहरी सेवा ग्रुप द्वारा यह पुनीत कार्य किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर विगत 08 साल से श्री राधे राधे समिति यात्रियों की सेवा में जुटी हुई है। यह जल सेवा 15.04.2025 से शुरू हुई है एवं 31.07.2025 तक चलेगी। प्रतिदिन इस सेवा को श्री शिवदत्त, श्री चंद्रकांत सक्सेना, श्री जगदीश प्रसाद, श्री अशोक कुमार वर्मा, श्री विजेंद्र सिंह, श्री कन्हेयालाल शर्मा, श्री किशन, श्री कुमर सैन, श्री राजेश खान एवं श्री नेमीचंद के द्वारा कार्य किया जा रहा है।
