आगरा, 30 जनवरी।जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने कृषक भाईयों को अवगत कराया है कि सरसों की फसल में पत्तियों पर कत्थई रंग के धब्बे बनने लगते हैं। पत्तियों पर सफेद रंग के फफोले बन जाते हैं, जिससे पत्तियाँ पीली होकर सूखने लगती हैं, यह सफेद गेरूई, तुलासिता, अल्टरनेरिया पत्ती धब्बा रोग के लक्षण हैं। इसके नियंत्रण हेतु जिनेव 75 प्रतिशत डब्लू०पी० की 02 किलोग्राम मात्रा अथवा कॉपर ऑक्सी क्लोराइड 50 प्रतिशत डब्लू०पी० की 03 किलोग्राम मात्रा 600-700 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर छिड़काव करना चाहिये, सरसों में माहॅू कीट के बचाव के लिये डाईमैथोएट 30 प्रतिशत ई०सी० की 01 लीटर मात्रा 500-600 लीटर पानी में घोलकर प्रति हैक्टेयर छिडकाव करना चाहिये। उन्होंने बताया है कि सरसों में माहू कीट के नियंत्रण हेतु एजाडिरैक्टिन 0.15 प्रतिशत ई०सी० की 2.5 लीटर मात्रा को 500 से 600 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें एवं रसायनिक नियंत्रण हेतु डाईमेथोएट 30 प्रतिशत ई०सी० की 1.00 लीटर मात्रा को 600 से 700 लीटर पानी में घोल बना कर प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करें।
फसल में लगने वाले कीट/रोग की रोकथाम के लिये उस फसल में लगने वाले कीट/रोग की संस्तुति कीटनाशक/रसायन एवं मात्रा का ही प्रयोग करें। उन्होंने सभी कृषक भाइयों से आग्रह किया है कि कीटनाशक रसायन क्रय करते समय भुगतान रसीद (कैश मीमों) विक्रेता से अवश्य प्राप्त करलें तथा किसी भी कीट/रोग व खरपतवार की समस्या के निवारण हेतु वाट्सऐप नम्बर 9452247111 अथवा 9452257111 पर प्रभावित पौधों की फोटो सहित अपनी समस्या व पता लिखकर मैसेज भेजकर 48 घंटे के अन्दर निदान हेतु सुझाव प्राप्त करें एवं निकटतम विकास खण्ड स्तर पर प्रभारी, राजकीय कृषि रक्षा इकाई अथवा जनपद स्तर पर उनके कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
—————-
नोडल अधिकारी/प्रधानाचार्य एम0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आगरा परिसर में 30.01.2023 से 06.02.2023 तक साप्ताहिक शिक्षुता मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया गया है। मेले में अप्रैन्सिशिप के लिए ऐसे प्रशिक्षार्थी जिन्होंने राजकीय/निजी आई0टी0आई0 से किसी भी व्यवसाय में परीक्षा उत्तीर्ण की हो, तथा 10 वीं व 12 वीं पास अभ्यर्थी भी फ्रेशर अप्रैन्टिसशिप हेतु अप्रैन्टिस मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होंने बताया है कि उक्त मेले में राजकीय/निजी अधिष्ठान सम्मिलित होंगे तथा मेले में चयन लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। मानदेय 7000-10000 रूपये देय होगा।