“‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ एक आत्मा वाला शो है, और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है” – गौरव चोपड़ा

Entertainment

मुंबई: सोनी सब के शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में प्रोफेसर राजवीर शास्त्री के किरदार में नज़र आ रहे गौरव चोपड़ा अपने प्रभावशाली अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। पहले से स्थापित इस दुनिया में कदम रखते हुए, गौरव इस जटिल किरदार में गहराई, आत्मसंयम और शांत शक्ति लेकर आए हैं — जो पुष्पा को चुनौती भी देता है और समर्थन भी। विशेष बातचीत में गौरव ने इस किरदार की परतों, सेट के अनुभवों और सह-कलाकारों के साथ अपने जुड़ाव को लेकर खुलकर बातें कीं।

1. आपने अब तक कई तरह के किरदार निभाए हैं। राजवीर शास्त्री इन सबसे अलग कैसे हैं?

गौरव: राजवीर शास्त्री अब तक किए गए मेरे किरदारों से काफी अलग है। वह पुष्पा पर विश्वास करता है और उसमें संभावनाएं देखता है, लेकिन यह भी समझता है कि वह किन परिस्थितियों से आई है। वह जानता है कि पुष्पा को आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन और समर्थन की ज़रूरत है — और वह चुपचाप यह सब कर रहा है। मुझे जो चीज इस किरदार में सबसे खास लगती है, वो है उसकी निस्वार्थता — वो मदद करता है लेकिन कभी उसका दिखावा नहीं करता। उसकी चुप रहने की ताकत और बिना श्रेय के सहायता करना ही उसे सबसे अलग बनाता है।

2. ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ से जुड़ने को डेढ़ महीना हो चुका है। अब तक का अनुभव कैसा रहा है?

गौरव: ये डेढ़ महीना बहुत खास रहा है। हर सीन में गहराई है, और कुछ दृश्य तो इतने ताकतवर हैं कि उन्हें अवॉर्ड-वर्थी कहा जा सकता है। किरदार को जिस तरह लिखा और निर्देशित किया गया है, वह मेरे लिए बेहद संतोषजनक रहा है। सह-कलाकारों के साथ काम करना भी एक शानदार अनुभव रहा। सबसे अच्छी बात है दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स — लोग राजवीर से जुड़ पा रहे हैं। यहां तक कि मेरे लुक को लेकर भी पॉज़िटिव फीडबैक मिला है, जो मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ वाकई एक आत्मा वाला शो है, और मैं इसका हिस्सा बनकर आभारी हूं।

3. क्या राजवीर शास्त्री में आपको अपनी कोई झलक मिलती है?

गौरव: मैंने अब तक कई तरह के किरदार निभाए हैं, और कभी-कभी उनसे जुड़ाव होता है, कभी नहीं। राजवीर के कुछ भावनात्मक अनुभव मुझसे मेल खाते हैं — ऐसी चीजें जो मैंने हाल ही में महसूस की हैं। हालांकि वो मुझसे बहुत अलग है, लेकिन वो भावनात्मक कड़ी मुझे उससे जोड़ती है। एक्टर के तौर पर मैं बाकी किरदार उसके इर्द-गिर्द बनाता हूं — हावभाव, बॉडी लैंग्वेज, कपड़े, आवाज़, और व्यवहार। और मुझे खुशी है कि दर्शकों ने उन बारीकियों को नोटिस किया और सराहा।

4. जहां ज़्यादातर किरदार पुष्पा का समर्थन करते हैं, राजवीर उसे चुनौती देता है। क्या वह उस पर शक करता है?

गौरव: नहीं, राजवीर पुष्पा की क्षमता पर कभी शक नहीं करता — बल्कि वो उसे बहुत स्पष्ट रूप से देखता है। लेकिन उसे यह भी पता है कि क़ानूनी दुनिया आसान नहीं है। वह सच्चाई को मीठा बनाकर पेश नहीं करता। उसका सपोर्ट करने का तरीका ही है चुनौती देना, उसे उसके हालात से ऊपर उठने के लिए प्रेरित करना। हर सीन के साथ मैं उसके अलग-अलग पहलुओं को सामने लाने की कोशिश करता हूं। यह शो इतनी गहराई देता है कि केवल डायलॉग नहीं, खामोशी, भाव और अदृश्य ऊर्जा भी दृश्य को जीवंत बनाते हैं — और यही चीज़ दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती है।

5. करुणा पांडे और बाकी कलाकारों के साथ काम करना कैसा रहा?

गौरव: करुणा के साथ काम करना बहुत सुखद अनुभव है — वो ही पुष्पा हैं। जब आपका को-एक्टर पूरी तरह अपने किरदार में डूबा हो, तो आपकी परफॉर्मेंस भी स्वाभाविक रूप से निखरती है। राजवीर एक जटिल किरदार है — कभी-कभी कठोर भी लग सकता है। लेकिन जब आपका को-एक्टर आपकी सूक्ष्म अभिव्यक्तियों को समझता है और उसी संवेदनशीलता से जवाब देता है, तो सीन और प्रभावशाली बन जाता है।

6. दर्शकों से राजवीर के लिए कैसा रिस्पॉन्स मिला है?

गौरव: रिस्पॉन्स बहुत जबरदस्त रहा है — तेज़, स्पष्ट और प्रेम से भरा हुआ। लोग राजवीर से जुड़ पा रहे हैं, और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, खासकर क्योंकि शुरुआत में मुझे थोड़ा संदेह था कि लोग एक सख्त और कभी-कभी कठोर किरदार को अपनाएंगे या नहीं। लेकिन दर्शकों ने उसके इमोशन्स, उसके अतीत और उसकी संवेदनाओं को समझा — और यह मेरे लिए बड़ी बात है। खासकर एक पिता के रूप में उनकी सहानुभूति मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। लोग राजवीर और पुष्पा के रिश्ते को लेकर भी उत्साहित हैं — उनकी केमिस्ट्री और समीकरण को लेकर काफी जिज्ञासा है। हम सभी मिलकर कुछ खास पेश करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

7. अपने दर्शकों और फैंस को क्या संदेश देना चाहेंगे?

गौरव: सबसे पहले, सभी दर्शकों को दिल से धन्यवाद देना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे इतने प्रेम और खुले दिल से अपनाया। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ पिछले तीन वर्षों से चल रहा है और इसका कास्ट और किरदार पहले से स्थापित हैं। ऐसे में एक जटिल और नया किरदार निभाना आसान नहीं होता। लेकिन जिस तरह से दर्शकों ने मुझे पहले दिन से स्वीकारा, वह मेरे लिए बहुत प्रोत्साहन देने वाला रहा। अब बस यही कहूंगा — शो देखते रहिए, हमें सपोर्ट करते रहिए, और अपना प्यार ऐसे ही देते रहिए। यह शो यहाँ तक आपके सहयोग से पहुँचा है, और आपकी दुआओं से हम आगे भी दिल से जुड़ी और दमदार कहानियाँ लाते रहेंगे। धन्यवाद!

देखते रहिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ — सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, केवल सोनी सब पर!

-up18News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *