आगरा। लोहामंडी से जयपुर हाउस जाने वाले मार्ग पर रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज के समक्ष कुछ लोगों ने सड़क पर ही पक्की दुकानें बनाकर उनके उपर रहने के लिए मकान बना लिये हैं। अवैध निर्माणों को हटाये जाने के लिए नगर निगम की ओर से सभी को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।
नगर निगम की आर से लोहामंडी से जयपुर हाउस को जाने वाले मार्ग का और नाले निर्माण कराया जा रहा है। इस रोड पर इमरान, सुनील कष्यप और किषोर ने पक्की दुकानें बना ली हैं। इन्ही दुकानों की दूसरी मंजिल पर ये लोग परिवार के साथ रहते भी हैं। बीच रोड पक्के निर्माण के कारण सड़क और नाला निर्माण के कार्य में बाधा आ रही है। नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने आज मौके पर जाकर दुकानों के पास कच्ची ईंटों से बनाये गये चबूतरे और दीवारों को ध्वस्त करा दिया। तीनों दुकानदारों को 24 घंटे के भीतर जगह को खाली करने की चेतावनी दी गई है। हालांकि दुकानदारों को कहना है उनके पास इस भूमि की रजिस्ट्री है। उन्होंने राजस्व निरीक्षक वैभव यादव को रजिस्ट्री के कागजात दिखाये भी। जांच में में पता चला है कि उक्त भूमि पर किशोर के पिता मिजाजीलाल काबिज थे। उनकी मौत के बाद किशोर ने नगर निगम में भूमि का असिसमेंट कराने के बाद अन्य लोगों को बैनामा कर दिया है। किशोर के पास भूमि को विक्रय करने का वैधानिक अधिकार नहीं था। इस पर उन्हें अल्टीमेटम देकर अवैध कब्जों को हटाने की चेतावनी दी गई है।