ब्रांड एंबेसडर्स जनता के बीच जाकर जगाएंगे स्वच्छता की अलख

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा । नगर निगम द्वारा स्वच्छता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ ब्रांड एंबेसडर्स की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने की। इस दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत चल रही विभिन्न गतिविधियों को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने पर गहन चर्चा हुई। बैठक में डॉ. रेणुका डांग, नितिन जौहरी, सोनी त्रिपाठी, सौरभ शर्मा, अंजू दयालानी, मनिंदर कौर एवं रोहित बुंदेला के अलावा डॉ. सरिता सिंह उपायुक्त ,अशोक प्रिय गौतम सहायक नगर आयुक्त एवं विपिन यादव अकाउंट ऑफिसरभी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक के दौरान होम कंपोस्टिंग को बढ़ावा, गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट का रूपांतरण, नागरिक प्रतिक्रिया (सिटिजन फीडबैक) और ब्लैक स्पॉट के सौंदर्यीकरण पर चर्चा हुई। ब्रांड एंबेसडर्स ने संकल्प लिया कि वे जनता के बीच जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएंगे, जिसमें नगर निगम उनका पूरा सहयोग करेगा।बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित ‘स्वच्छ वसंत अभियान’ के अंतर्गत शहर के स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों व पार्कों में वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण अभियान को गति दी जाएगी। साथ ही, नागरिकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने हेतु ब्रांड एंबेसडर्स की नियमित भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान ब्रांड एंबेसडर्स ने स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे।
डॉ. रेणुका डांग ने 5R डीलक्स सेंटर के उद्घाटन का प्रस्ताव रखा तो नितिन जौहरी ने आगरा राइजिंग पार्क को गोद लेकर पौधारोपण और समुचित प्रबंधन की जिम्मेदारी ली। सोनी त्रिपाठी ने 80 किलो किताबों को RRR सेंटर को वितरित करने तथा जेल में ‘स्वच्छ वसंत’ अभियान आयोजित करने का संकल्प लिया।
सौरभ शर्मा ने महाशिवरात्रि पर ‘ज़ीरो वेस्ट भंडारा’ आयोजित कर बचे हुए भोजन को जरूरतमंदों तक पहुँचाने की पहल की।अंजू दयालानी और मनिंदर कौर ने GVP पॉइंट्स को हटाकर पौधारोपण करने और स्कूल-कॉलेजों में होम कंपोस्टिंग को बढ़ावा देने का सुझाव दिया।रोहित बुंदेला ने अपने सहयोगी ब्रांड एंबेसडर हिमांशु बुंदेला के साथ मिलकर शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को स्रोत-स्तरीय कचरा पृथक्करण , डोर-टू-डोर कलेक्शन, होम कंपोस्टिंग और टेरेस गार्डनिंग को प्रोत्साहित करने की योजना प्रस्तुत की।
नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में नागरिक भागीदारी को बढ़ाने के लिए ब्रांड एंबेसडर्स की प्रभावी भूमिका को रेखांकित किया। आगामी दो माह में निरंतर जनसंपर्क और जागरूकता अभियानों के माध्यम से आगरा को स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान दिलाने का लक्ष्य रखा गया है।इस दौरान नगर निगम ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा बनें और स्वच्छ, सुंदर एवं स्वस्थ आगरा के निर्माण में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *