आगरा। नकली मोबिल आयल बनाकर उसे ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में पैक करके बाजार में बेचने वाले दो भाइयों पर कानून का डंडा चला। ढाेल नगाड़ों के साथ बस्ती में पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने उनके घरों और वाहनों के साथ बैंक खातों को भी सीज कर दिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत उनकी लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज किया गया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि छत्ता थाना की हकीम गली में सनी कुरैशी और शाकिर नकली तेल का कारोबार कर रहे थे। इसको लेकर छत्ता थाने में कई मुकदमे भी दर्ज किए गए। दोनों पर गैंगस्टर की प्रभावी कार्यवाही भी की गई है। शुक्रवार सुबह इन दोनों की साढ़े करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने के साथ-साथ इनके वाहनों को भी सीज कर दिया गया है।बताते चलें कि एसएसपी को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि छत्ता थाना क्षेत्र की हकीम गली में कुछ कारोबारी नकली तेल का अवैध कारोबार कर रहे हैं। इसको लेकर एसएसपी ने स्थानीय पुलिस को कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए थे।दोनों तेल कारोबारियों पर कुर्की की कार्यवाही के बाद अन्य व्यापारियों में भी हड़कंप है। वहीं एसएसपी ने साफ कर दिया है कि अवैध कारोबार में जो भी लोग शामिल होंगे उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा।