आगरा-24.04.2024/आज भीम महोत्सव 2024 शिब्द साहिनी नगर, शाहगंज आगरा में भीम महोत्सव के अध्यक्ष जयभीम कर्दम के सहयोग से म़द्यनिषेध विभाग द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों द्वारा मद्यनिषेध पर आधारित लोकनृत्य एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तत्पश्चात एक मद्यनिषेध संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्री उपदेश कुमार, उपक्षेत्रीय मद्यनिषेध एवं समाजोत्थान अधिकारी आगरा द्वारा उपस्थित जनसमूह को बताया गया कि यह बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती के उपलक्ष्य में हम लोग यहां एकत्रित हुये हैं, डा0 अम्बंडकर ने कहा था कि समाज तभी तरक्की कर सकता है, जब समाज के लोग पढे लिखे और शिक्षित हो और नशे, जुए जैसी बुरी आदतों से दूर रहें। नशा करने से मानसिक दुर्बलता, क्रोध, उत्तेजना, स्मृतिनाश एवं रोगों से लडने की प्रतिरोधक क्षमता क्रमशः क्षीण होती जाती है साथ ही सभी उपस्थ्ति समुदाय को नशे से दूूर रहने की अपील की गयी ।
श्री विमल कुमार ने उपस्थित जनसमूह को डा0 अम्बेडकर पर प्रकाश डाला तथा लोगों को बताया कि जब कोई नशे की सामग्री का उपयोग करता हैं तो उनके मस्तिष्क में डोपामाइन हार्मोन्स रिलीज होता है जिससे उन्हें आनंद की अनुभूति होती है और यही आनंद की अनुभूति उनके नशे के कुचक्र में आने का कारण बनता है इसलिए कोई भी नशे का पदार्थ का सेवन किसी भी प्रकार से न करें।
कार्यक्रम में भीम महोत्सव 2024 के अध्यक्ष श्री जयभीम कर्दम द्वारा उपस्थित जनसमूह को नशा न करने की सलाह दी एवं मद्यनिषेध कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से अध्यक्ष महोदय के कर कमलों से पुरस्कार के रूप में शील्ड एवं प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में सोवरन सिंह प्रधान, लक्ष्मी नारायण, शिवशंकर कर्दम, दिलीप कुमार आदि समिति के लोग उपस्थित थे ।