नई दिल्ली। IIT कानपुर के पूर्व डीन व उप निदेशक और IIT रुड़की के पूर्व निदेशक प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) का नया कुलपति नियुक्त किया गया है।
इस बाबत डिप्टी सेक्रेटरी श्रेया भारद्वाज की ओर से पत्र जारी कर सूचना दी गई है। शास्त्री भवन नई दिल्ली से जारी पत्र में बीएचयू के रजिस्ट्रार को संबोधित करते हुए इस नियुक्ति के बारे में जानकारी दी गई है।
आइआइटी कानपुर में कार्यरत रहे प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी वर्ष 1994 से लेकर वर्ष 1996 तक आइआइटी बीएचयू में भी कार्य कर चुके हैं। वह इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग विभाग में यहां बतौर लेक्चरर तैनात रहे हैं। इस लिहाज से बीएचयू में कार्य करना उनके लिए काफी अनुभव वाला रहेगा।
वहीं प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी महामना की बगिया काशी हिन्दू विश्व विद्यालय के 29वें कुलपति बने हैं। उनके कुलपति बनने के बाद अब परिसर में लंबे समय से कुलपति का इंतजार खत्म हो गया है। इसके पूर्व बीएचयू के कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन का तीन वर्ष का कार्यकाल इसी वर्ष छह जनवरी को पूरा हो गया था। इसके बाद उन्होंने रेक्टर को प्रभार सौंप दिया था। उन्होंने 6 जनवरी 2022 को बीएचयू का कार्यकाल संभाला था।
बता दें कि प्रो. चतुर्वेदी शिक्षा व शोध के क्षेत्र में उनका अनुभव BHU को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। प्रोफेसर चतुर्वेदी को 3 साल की अवधि के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।
साभार सहित