निर्माता-निर्देशक अजय राम का ऐप “सीआरएफ स्टूडियोज” हुआ लॉन्च

Entertainment





मुंबई (अनिल बेदाग) : ओटीटी के इस दौर में अब बॉलीवुड के विख्यात निर्माता निर्देशक अजय राम ने भी अपना ऐप लांच कर दिया है. यह ओटीटी ऐप “सीआरएफ स्टूडियोज” 11 जून 2025 से स्ट्रीम हो गया है। दर्शकों के लिए उपलब्ध दूसरे ऐप से यह इस मायने में अलग है कि इस पे अच्छे कंटेंट वाली फ़िल्में, वेब सीरीज और वेब फिल्म देखने को मिलेंगी।

सीआरएफ स्टूडियोज पर निर्माता निर्देशक अजय राम की रिलीज फ़िल्में “मैरेज डॉट कॉम, साक्षी, सस्पेंस, ओवर टाईम, भड़ास दर्शाई जाएंगी. यह ऐप मैरेज डॉट कॉम से शुरू हुआ है। कुछ वेब सीरीज भी इसी पे स्ट्रीम होंगी।

निर्माता निर्देशक अजय राम 15 जून को एक फिल्म “हाय जिंदगी” का मुहूर्त भी करने जा रहे हैं। फ़िलहाल वह अपनी वेब सीरीज खुद अपने प्रोडक्शन हाउस से बनाने और डायरेक्ट करने का इरादा रखते हैं। अगर कोई अच्छे कंटेंट वाली वेब सीरीज उनके पास आएगी तो वह उन्हें इस नए लांच हुए ऐप पर रिलीज करेंगे।

निर्माता निर्देशक अजय राम का कहना है कि मास और क्लास दोनों तरह के दर्शकों के लिए वेब सीरीज बनाऊँगा. बोल्ड कंटेंट से परहेज करूंगा। इस ऐप पर वेब फिल्म, शॉर्ट फिल्म और फीचर फिल्म उपलब्ध होंगी। वेब फिल्म और सीरीज में म्युज़िक भी होगा उसमे कुछ अच्छे गाने होंगे। करेंट अफेयर्स, हॉरर जैसी शैली में कंटेंट ज्यादा होंगे. एक सीरीज हम देश मे बढ़ रहीं बलात्कार की घटनाओं पर भी बना रहे हैं।

-up18News




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *