Agra News: एसएन मेडिकल कॉलेज में हेपेटाइटिस बी व सी की जांच से लेकर उपचार तक की सुविधा, सीएमई में प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता ने दी जानकारी

Press Release

आगरा। एसएन मेडिकल कॉलेज के लेक्चर थिएटर 4 में वायरल हेपेटाइटिस विषय पर हुई सीएमई में हेपेटाइटिस बी व सी के बारे में जागरूकता, जांच, उपचार व निदान से संबंधित जानकारी दी गई।

इस सीएमई में स्टेट रेफरेंस लैबोरेटरी, माइक्रोबायोलॉजी विभाग व एमटीसी मेडिसिन विभाग, विभिन्न विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य, रेजिडेंट, व कर्मचारी मौजूद थे। यह कार्यक्रम भारत सरकार के नेशनल वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व डीन डॉ. प्रशांत गुप्ता ने किया। उन्होंने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मरीज़ों को हेपेटाइटिस बी और सी की निःशुल्क जांच, निदान एवं उपचार तथा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है।

उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज की लैब एनएबीएल से मान्यता प्राप्त है और यहां जांचें बहुत गुणवत्तापूर्वक होती हैं। स्टेट रिफरेन्स लैब एसएन मेडिकल कॉलेज की नोडल ऑफिसर माइक्रोबायोलॉजी की डॉ. आरती अग्रवाल हैं।

उन्होंने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज में हेपेटाइटिस की ओपीडी की अलग से व्यवस्था है। मेडिकल ट्रीटमेंट सेंटर एसएन मेडिकल कॉलेज के नोडल ऑफिसर डॉ. सूर्यकमल, मेडिसिन विभाग से हैं। डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज नोडल सेंटर है जहां इस विषय की ट्रेनिंग कराई जाती है।

प्रभारी अधिकारी डॉ. आरती अग्रवाल ने एनवीएचसीपी प्रोग्राम पर प्रकाश डाला। एमटीसी के प्रभारी अधिकारी डॉ. सूर्यकमल ट्रीटमेंट एण्ड मैनेजमेंट ऒफ वायरल हेपेटाइटिस के बारे में बताया। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रज्ञा शाक्य ने लैब डायग्नोसिस ऒफ वाइरल हेपेटाइटिस की जानकारी दी। एसपीएम विभागाध्यक्ष प्रो. रेनु अग्रवाल वाइरल हेपेटाइटिस के बचाव के बारे में बताया।

कार्यक्रम में डॉ. अंकुर गोयल, डॉ. बलवीर सिंह , डॉ. टीपी सिंह, डॉ. गरिमा डूंडी, डॉ. एके निगम, डॉ. नीतू चौहान, डॉ. रुचिका, डॉ. प्रीति भारद्वाज आदि उपास्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *