विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के मूल लेखक अमित गुप्ता केस में प्रधानमंत्री कार्यालय से जांच का आदेश

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग) : फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से जुड़े विवाद में लेखक अमित गुप्ता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से न्याय दिलाने के लिए एक आवेदन पत्र भेजा था। जिसका नतीजा यह निकला कि अमित गुप्ता की मेहनत रंग लाई और प्रधानमंत्री कार्यालय से जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब वो दिन दूर नहीं जब बॉलीवुड में चल रहा कहानी चोरी का गोरख धंधा लोगों के सामने आएंगे।

आपको बता दें कि फिल्म विक्की विद्या को लेकर विवाद पिछले तीन महीने से चल रहा है। अमित गुप्ता को जैसे ही पता चला बॉलीवुड के नौ बड़े फिल्म निर्माताओं ने मिलकर 2015 में फिल्म राइटर एसोसिएशन में रजिस्टर्ड उनकी एक कहानी पर फिल्म बना दी है। फिल्म निर्माताओं में मुख्य रूप से भूषण कुमार और किशन कुमार (टी-सीरीज के मालिक), एकता कपूर और शोभा कपूर (बालाजी फिल्म्स की मालिक), विपुल डी शाह, राज सांडिल्य, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे और राजेश बहल शामिल हैं।

पहले अमित गुप्ता ने इस मामले को व्यक्तिगत रूप से सुलझाने का प्रयास किया। पर जब फिल्म निर्माताओं ने अमित को कमजोर जानकर उनके साथ छल करने का प्रयास किया। तब अमित गुप्ता ने अपने वकील के माध्यम से सभी फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की। इसी मामले में समझौता करवाने का बहाना लेकर शामिल हुए करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौर ने फिरौती के तौर पर मोटी रकम मांगनी शुरू कर दी और अमित गुप्ता को जान से मारने की धमकी भी दी।

यहां तक कि अमित गुप्ता को अगवा करने के लिए उनके घर गुंडे भी भेजे गए। लेकिन अमित गुप्ता की किस्मत अच्छी थी कि वो उन गुंडों के हाथ नहीं लगे। अमित गुप्ता पर लगातार नजर रखी जा रही थी, लेकिन अमित गुप्ता ने कानून पर भरोसा करना नहीं छोड़ा. धमकी के दौरान सुरजीत सिंह राठौर ने अमित गुप्ता से साफ शब्दों में कहा कि मैं टी सीरीज के लिए काम करता हूं, जिसके लिए टी सीरीज मुझे 10 लाख रुपए महीना देती है। जब अमित गुप्ता ने कहा कि मैं कानून के मुताबिक वहां जा रहा हूं, तो सुरजीत सिंह ने कहा कि ये कोर्ट कचहरी कानून गया भाड़ में, मैं जहां भी बैठा हूं कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

अब सवाल ये उठता है, कि सुरजीत सिंह राठौर के जरिए अमित गुप्ता को धमकी किसने दी! आखिर सुरजीत सिंह राठौर के पीछे कौन है? हो सकता है कि सुरजीत सिंह राठौर ने टी सीरीज बालाजी और दूसरे फिल्म प्रोड्यूसर के कहने पर अमित गुप्ता को धमकी दी हो। सुरजीत सिंह राठौर लगातार अमित गुप्ता को धमकी देकर दबाव बना रहा है, और बार-बार अमित गुप्ता से अपना केस वापस लेने और माफी मांगने को कह रहा है. अमित गुप्ता को भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा था कि एक दिन उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।

हालांकि अभी तक उन्हें न्याय नहीं मिला है, लेकिन उनकी मेहनत रंग लाती दिख रही है, प्रधानमंत्री कार्यालय से जांच के आदेश जारी हो गए हैं। अमित गुप्ता ने कहा कि यह उनके अधिकारों की लड़ाई है और वह भारत के हर लेखक को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं। अमित गुप्ता के साथ अन्याय हुआ है और दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए।

-up18News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *