मेले में राजकीय/निजी अधिष्ठान अभ्यर्थियों का लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा चयन।
आगरा.06.07.2024/राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आगरा परिसर में दिनांक-08.07.2024 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जा रहा है। यह जानकारी प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने देते हुए बताया है कि मेले में अप्रैन्टिसशिप के लिए ऐसे प्रशिक्षार्थी जिन्होंने राजकीय/निजी आई0टी0आई0 से किसी भी व्यवसाय में परीक्षा उत्तीर्ण की हो सम्मिलित हो सकते है तथा 10वीं व 12वीं पास एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी अप्रैन्टिसशिप हेतु अप्रैन्टिस मेले में वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण करते हुए समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों व बायोडाटा के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त मेले में राजकीय/निजी अधिष्ठान अभ्यर्थियों के चयन हेतु आमंत्रित है। मेले में चयन लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। न्यून्तम मानदेय 7000 रूपये देय होगा।