भदोही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, भदोही,भूपेंद्र नारायण सिंह तथा खंड शिक्षा अधिकारी, डीघ वेद प्रकाश यादव के मार्गदर्शन में आज प्राथमिक विद्यालय बिछियां एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिछियां विकास क्षेत्र डीघ,जनपद भदोही के प्रांगण में नोडल शिक्षक संकुल शेर सिंह के नेतृत्व में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत छात्र-छात्राओं को आज चंदन का टीका ,पुष्प वर्षा करके उनका विद्यालय में स्वागत किया गया। बच्चों को निशुल्क पाठ पुस्तक का वितरण भी किया गया। बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा पूरे प्रदेश में 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल 2025 तक स्कूल चलो अभियान एक महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत छात्रों एवं अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही छात्रों एवं अभिभावकों को संचारी रोग के विषय में जागरूक करना तथा इस पर नियंत्रण हेतु उपायो पर चर्चा करना भी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा। इस अवसर पर अनिल कुमार, प्रधानाध्यापक, योगेश तिवारी, राजबहादुर, राम मोहन, विनोद कुमार, कंचनलता, सलोनी गुप्ता, मंजू यादव, श्रेया मौर्या, नीरज त्रिपाठी, अरुण कुमार, सतीश कुमार, रवि कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।
