69 वीं प्रदेशीय माध्यमिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता एकलव्य स्टेडियम में, तैयारियां पूरी

SPORTS उत्तर प्रदेश
एकलव्य स्टेडियम के जिमनास्टिक हाल में सोमवार को तैयारियों का जायजा लेते संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल। साथ में खड़े हैं रीनेश मित्तल।

आगरा।  69 वी प्रदेशीय माध्यमिक जिमनास्टिक प्रतियोगिता वर्ष 2025 का आयोजन अंडर 14, 17 एवं 19 (बालक/ बालिका)  28:10: 2025 से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर आगरा में शुरू हो रहा है। प्रतियोगिता की तैयारियां आज  से प्रारम्भ कर दी गई है। इस प्रतियोगिता की व्यवस्था सभी समितियों के प्रभारियों द्वारा कराई गई है । इस प्रतियोगिता में 18 मंडलों से बालक एवं बालिका लगभग 360 प्रतिभाग करेंगे।
प्रतिभागियों के ठहरने के लिए बालक वर्ग की आवास व्यवस्था राजकीय इंटर कॉलेज आगरा, बैपटिस्ट हाईस्कूल सेकेंडरी, खालसा इंटर कॉलेज तथा बालिकाओं की आवास व्यवस्था गोपीचंद शिवहरे कन्या इंटर कॉलेज एवं श्रीमती बी0 डी 0 जैन कन्या इंटर कॉलेज आगरा में रहेगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल द्वारा जिमनास्टिक प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा बैठक सभी व्यवस्था के प्रभारीगणों के साथ स्टेडियम के जिमनास्टिक हाल में की गई । निर्देश दिए गए है प्रतियोगिता का आयोजन निष्पक्षता के साथ कराया जाए ।इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन द्वारा किया जाएगा तथा इस प्रतियोगिता का समापन 30.10.2025 को ब्रिगेडियर मनोज कुमार (आर) चीफ इंजीनियर अटल टनल प्रोजेक्ट द्वारा किया जाएगा। अधिकतर मंडलों की टीम आज देर रात्रि तक संबंधित आवास स्थलों पर पहुंच जाएंगी ।
इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी सविता श्रीवास्तव भी मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *