एसएफआई के नेतृत्व में कराई गई घाट की सफाई, स्वच्छता संदेश भी दिया
आगरा। आगामी छठ पूजा के मद्देनज़र नगर निगम ने शहर के घाटों पर सफाई व्यवस्था को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शनिवार को सीताराम घाट पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। एसएफआई के आशुतोष वर्मा के नेतृत्व में नगर निगम कर्मियों की टीम ने घाट परिसर की सफाई कर वहां फैले कचरे और गंदगी को हटाया।
नगर निगम की सफाई टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सीढ़ियों, जलधारा क्षेत्र और आसपास के मार्गों की सफाई कराई। अभियान के दौरान उपस्थित लोगों से अपील की कि वे छठ पूजा को देखते हुए घाट पर गंदगी फैलाने से बचें और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।