Agra News: रथ पर सवार सिया को ब्याहने चले प्रभु श्रीराम, फूलो से महका आंगन, धूमधाम से निकाली गई ताजगंज की प्राचीन श्रीराम बारात

स्थानीय समाचार

आगरा। रथ पर सवार प्रभु राम के दर्शन कर भक्त अभिभूत हो रहे। जय श्री राम के उदघोष से रामबारात मार्ग गुंजायमान हो रहा। अपने आराध्य प्रभु राम की झलक देखने को भक्त आतुर दिखे। सभी रथों के आगे चल रहे बैंड धार्मिक गीतों की स्वर लहरियाँ बिखेर रहे ताजगंज में श्रीराम बारात कमेटी द्वारा 68 वर्ष पुरानी रामबारात निकालने परम्परा को कायम करते हुए रामबारात को शाम सात बजे शुरू कर दिया गया।

ताजगंज की प्राचीन रामबारात शनिवार शाम को कटरा जोगीदास स्थित दाऊजी महाराज खाटूश्याम मंदिर से मंदिर के महंत पिंटू मिश्रा ने पूजन के बाद प्रारंभ हई। कमेटी के पदाधिकारियों के साथ छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने स्वरूपों की आरती की। इस मौक़े पर राम बारात कमेटी द्वारा ममता टपलू, श्याम भोजवानी, अमीर सिंह फौजदार, सौरभ दुबे, राजा सहित अनेको अतिथियों का पुष्प माला व पटका पहनाकर स्वागत किया बारात में सबसे आगे ऊंट और घोड़ों पर डोल और तांसे बजाते हुए कलाकार चल रहे थे। एक के बाद एक आकर्षक झांकी भी शामिल रहीं। काली माता का अखाड़ा, खाटू श्याम जी की झांकी, नासिक का ढोल, कैला देवी की झांकी, राम दरबार आदि करीब 38 झांकियां बारात में शामिल हुईं।

ऋषि विश्वामित्र और गुरु वशिष्ठ संग बारात लेकर पहुंचे भगवान राम

बारात में शामिल अखाड़ों के कलाकार अपनी कलाबाजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे। बारात में ऋषि विश्वामित्र, गुरु वशिष्ठ, राजा दशरथ आदि के स्वरूपों के बाद शत्रुघ्न, भरत और लक्ष्मण के स्वरूप चल रहे थे। हर स्वरूप के आगे बैंड मधुर धुन बिखेर रहे थे। अंत में छह घोड़ों के दिव्य रथ पर प्रभु राम के स्वरूप विराजमान रहे।

इन मार्गो से निकाली राम बारात

मंदिर अध्यक्ष राजू गोयल ने बताया कि राम बारात कटरा जोगीदास से हनुमान पार्क, थाना ताजगंज, कसरेट बाजार, खद्दर भण्डार चौराहा, नंदा बाजार, पुरा गुम्बट, श्यामलाल मार्ग, पुरानी मंडी से फतेहाबाद रोड होते हुए गोबर चौकी, एम. एल. फार्म हॉउस स्थित जनकपुरी में जाकर बारात संपन्न हुई। इस अवसर पर मंदिर संरक्षक कृष्ण मुरारी अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, राजू गोयल, सचिव मयंक अग्रवाल, राजेश गुप्ता, अनूप अग्रवाल, सीए रजत गोयल, एड. पुनीत गोयल, उर्मिला अग्रवाल, रुचिका गोयल, नम्रता अग्रवाल, संध्या अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

ताजगंज में लगा मेला

राम बारात जहाँ जहाँ ऐसे गुजरी वहां पर चाट पकौड़ी के ठेले का श्रद्धालु ने जमकर लुफ्त उठाया। बच्चो के लिए झूले और तमाशे लगाए गए। लोगो ने घरो की छत प्रभु के अलौकिक दर्शन किये। राम बारात कमेटी से अध्यक्ष हरी सिंह बघेल, राकेश अग्रवाल, प्रवीन दत्त शर्मा, चेतन अरोड़ा, बबलू राठौर, श्याम बाबू सैनी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर- पुष्पेंद्र गोस्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *