
आगरा। गुरु नानक प्रकाश पर्व, सिखों के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण उत्सव है। यह हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर पड़ता है और 2025 में यह बुधवार, 5 नवंबर को मनाया जाएगा। इसके लिये अमृत बेला परिवार आगरा की ओर से गुरु की मेहर वाली प्रभात फेरी सोमवार सुबह निकल गई। सिंधु सेवा संगम द्वारा प्रभात फेरी का कमला नगर अजंता डेरी के पास स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी की शुरुआत बल्केश्वर स्थित झूलेलाल मंदिर से हुई जो साईं बाबा मंदिर, टंकी रोड कमला नगर, डिंपल कलेक्शन से सुल्तानगंज पुलिया होते हुए विजयनगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा पहुंची। प्रभात फेरी में भक्तजन गुरु नानक देव जी की महिमा में शब्द कीर्तन करते हुए नगर कीर्तन को सुशोभित कर रहे थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। फेरी के दौरान श्रद्धालु वाहे गुरु, वाहे गुरु के नाम का जाप करते हुए नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरे। इसी दौरान सिंधु सेवा संगम पूरी श्रद्धा और उत्साह से स्वागत किया गया।
सिंधु सेवा संगम के मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि ‘नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार।’ गुरु नानक देव जी के उपदेश मानवता, समानता और भाईचारे का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि जितना अधिक व्यक्ति वाहे गुरु का नाम लेता है, उतना ही उसके जीवन से दुख और कष्ट दूर होते हैं। प्रभात फेरी का उद्देश्य समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव का संदेश फैलाना है। हम सभी इस प्रभात फेरी का स्वागत कर उत्साहित हैं। गुरु नानक जी नानकसब की रक्षा करें। संत बाबा प्रीतम सिंह जी के अगुवाई मे प्रभात फेरी निकली
इस दौरान सिंधु सेवा संगम की ओर से बी जे पी पार्षद प्रदीप अग्रवाल,सूर्य प्रकाश, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, मेघराज शर्मा, विकास जेठवानी, ईश्वर सेवकानी, रोहित आयलानी, गुल्लु भाई, गिट्टु भाई, सुरेश भोजवानी, सुनील इसरानी, कुनाल जेठवानी, सुरेश मंगवानी, इंद्र तुलसानी,शंकर जगवानी, राम चंद हसानी, मुकेश सबानी, कपिल पंजवानी, विक्रम हिंदवानी, हरेश पंजवानी, अंजू दियालानी, भाविका दियालानी, मधु माखीजा,सिद्धि आयतानी, रश्मि बुधरानी, सोनिया भोजवानी, नैना जेठवानी, पूजा सेवकानी , दीप्ति भोजवानी,आदि मौजूद रहे।
