आर्ट ऑफ लिविंग की वेब सीरीज “आदि शंकराचार्य” का पोस्टर जारी

Entertainment

मनीष वाधवा, गगन मलिक, संदीप मोहन,bसुमन गुप्ता जैसे बड़े टेलीविजन और फ़िल्म स्टार निभायेंगे प्रमुख भूमिका

मुम्बई : भारतीय सांस्कृतिक इतिहास की महागाथा “आदि शंकराचार्य” का पोस्टर जारी कर दिया गया है।इस सीरीज को “आर्ट ऑफ़ लिविंग” ने प्रस्तुत किया है, श्री श्री पब्लिकेशन ट्रस्ट और ओ एन एम मल्टीमीडिया ने इसे प्रोड्यूस किया है। इस भव्य सीरीज के लेखक और निर्देशक ओंकार नाथ मिश्रा हैं। इस सीरीज में हमारे राष्ट्र के सबसे बड़े महानायक श्री आदि शंकराचार्य के जीवन और कार्यों को भव्यता से चित्रित किया गया है जिन्होंने राष्ट्र के नव-निर्माण का कार्य करते हुए चारों दिशाओं में भारतवर्ष की सीमाओं को सुरक्षित किया था और अपनी विचारधारा से समस्त राष्ट्र को एकता के सूत्र में जोड़ते हुए सनातन धर्म के गौरव को पुनः स्थापित किया था।

उस समय भारतवर्ष 300 से अधिक टुकड़ों में बँटा हुआ था, धर्म के 72 से अधिक सम्प्रदाय एक दूसरे के साथ संघर्ष कर रहे थे…ऐसे में राष्ट्रीय परिदृश्य पर श्री आदि शंकराचार्य का आगमन हुआ,जिन्होंने अपने अपार ज्ञान के पराक्रम से ना केवल समस्त ७२ सम्प्रदायों को अपने अद्वैत दर्शन से सहमत किया,अपितु ३०० टुकड़ों में बँटे भारतवर्ष को वैचारिक स्तर पर इस प्रकार जोड़ा कि अगले 200 वर्षों तक कोई भारतवर्ष पर आक्रमण नहीं कर पाया। शांति, अहिंसा,प्रेम और मानवता की संस्कृति जिस पर हमें गर्व है, जो भारतवर्ष की पहचान है की रक्षा और पुनर्स्थापना श्री आदि शंकराचार्य ने की थी। जन कल्याण की भावना से आठ वर्ष की आयु में सन्यास लेकर निकलने वाले बालक श्री शंकर की यह यात्रा आसान नहीं थी भारत को संगठित करने के लिये उन्होंने दिन रात कश्मीर से कन्याकुमारी और नेपाल से अफगानिस्तान तक की यात्रा की। हज़ारों लोग इस यात्रा में उनके साथ थे। राष्ट्रीय जागरण के इस महामानव की यह यात्रा मात्र 16 वर्षों की थी लेकिन उनकी इस यात्रा में रोमांच,संघर्ष और मानव कल्याण की कई अनकही कहानियाँ हैं जिसे वेब सीरीज “आदि शंकराचार्य” में दिखाया जाएगा।

“आदि शंकराचार्य” के पहले सीजन में कुल दस एपिसोड हैं जिसमें बालक श्री शंकर के जन्म से संन्यास तक की प्रमुख घटनाओं को दर्शक देख पायेंगे । लेखक निर्देशक ओंकार नाथ मिश्रा ने टेलीविजन और फिल्मों के कई स्थापित कलाकारों के साथ इस कहानी को फिल्माया है। सीरीज में बालक आदि शंकराचार्य का किरदार अर्नव खानिजो निभा रहे हैं। सोनी टीवी के शो यशोमति मैया में देवकी का किरदार निभाने वाली सुमन गुप्ता और जी टीवी के शो रामायण में राम का किरदार निभाने वाले गगन मलिक, संदीप मोहन, योगेश महाजन, कुणाल सिंह राजपूत और अरुण शेखर जैसे टेलीविजन और फ़िल्म के बड़े और स्थापित कलाकार इस सीरीज में नजर आएँगे । गदर-२ में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाने वाले मनीष वाधवा भी इसमें प्रमुख किरदार में नजर आयेंगे लेकिन उनका किरदार इस सीरीज के दूसरे सीजन में दर्शक देख पायेंगे।

वेब सीरीज “आदि शंकराचार्य” के लेखक निर्देशक ओंकार नाथ मिश्रा बताते हैं “विश्व आज फिर धार्मिक उन्माद, आतंकवाद, सम्प्रदायवाद, जातिवाद, अलगाववाद, अवसरवादिता, छल, कपट, धोखा, अविश्वास जैसी अनेकों समस्याओं से जूझ रहा है और श्री शंकर का अद्वैत दर्शन इन सभी समस्याओं का एकमात्र उत्तर है। आठवीं शताब्दी सामाजिक, राजनैतिक और आध्यात्मिक स्तर पर भारत-वर्ष के लिए घोर अंधकार और पतन का युग था अपने राष्ट्र धर्म और संस्कृति की ऐसी स्थिति को देख आठ वर्षीय बालक शंकर राष्ट्र के सामाजिक,राजनीतिक और आध्यात्मिक उत्थान के लिये निकल पड़े । ऐसे सबसे बड़े महानायक की कहानी को हमने इस वेब सीरीज में भव्यता से साथ फिल्माया है।

सीरीज की शूटिंग बेंगलुरु और केरल के मनोरम लोकेशन के साथ ही मुंबई के स्टूडियो में भी हुई हैं। इंडस्ट्री के अग्रणी वीएफएक्स आर्टिस्ट और स्टूडियोज के सहयोग भारत के प्राचीन वैभव और साम्राज्य को दिखाया गया है। “आदि शंकराचार्य” वेब सीरीज के पहले सीजन को ओटीटी पर जल्द ही रिलीज किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *