क्षतिपूर्ति के लिए कराए फसल बीमा और बीमित कृषक कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर कराए अपनी शिकायत दर्ज।
आगरा-12.09.2024/उप कृषि निदेशक ने जनपद के समस्त किसान भाइयों को सूचित किया है कि विगत दो दिन से लगातार हो रही वर्षा के कारण खरीफ मौसम में उगाई गई फसले-बाजरा. अरहर, धान, तिल व उर्द मूंग में जल भराव के कारण फसलों में क्षति होने की प्रवल सम्भावना है। जनपद में फसल बीमा के कवरेज हेतु एच०डी०एफ०सी०एगो बीमा कम्पनी कार्यरत है, जिसका टोल फ्री नम्बर-14447 है। अतः जिन कृषकों द्वारा खरीफ मौसम में अधिसूचित फसलें बाजरा, धान व अरहर में बीमा कराया गया है तथा तथा तेज वारिश एवं हवा के कारण फसलें क्षतिग्रस्त हुई है वे तत्काल कम्पनी के टोल फ्री नम्बर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने का कष्ट करें।