फुटपाथ पर नहीं नगर निगम के रैन बसेरे में सोएंगे गरीब असहाय

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार
महात्मा गांधी रोड से फुटपाथों पर सो रहे लोगों को उठाकर ले जाती नगर निगम की टीम।

नगर निगम की टीम ने बीते 10 दिनों में 227 महिला-पुरुषों को शैल्टर होम भेजा, नगर निगम रात के समय चला रहा अभियान

आगरा। सड़कों के किनारे फुटपाथों पर रात बिताने वाले असहाय लोगों को नगर निगम अपने रैन बसेरों में भिजवा रहा है बीते बीते 10 दिनों के अंदर ही नगर निगम की टीम ने अभियान चलाकर शहर के विभिन्न स्थानों से 227 महिला-पुरुषों को फुटपाथों से उठाकर शहर के अलग-अलग आश्रय स्थल पर भिजवाया है।नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर प्रभारी अतिक्रमण डॉ. अजय सिंह ने बीती रात फतेहाबाद रोड प्रतापपुरा एमजी रोड भगवान टॉकीज और लोहा मंडी में अभियान चलाया । इस दौरान सड़कों के किनारे सो रहे लगभग दो दर्जन लोगों को उठाकर निगम के लोहा मंडी स्थित आश्रय स्थल में पहुंचाया गया।
इस संबंध में डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि पिछले 10 दिनों के भीतर शहर के अलग-अलग स्थान से फुटपाथों में सोने वाले 227 लोगों को शहर के अलग-अलग आश्रय स्थलों पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि फुटपाथों पर सोने वाले लोगों के लिए अक्सर वाहनों से हादसों का डर तो बना ही रहता है साथ ही यह लोग फुटपाथों पर अतिक्रमण भी कर लेते हैं। असहाय लोगों की आड़ में फुटपाथों पर असामाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं। अक्सर फुटपाथों के किनारे लगाई गई कुर्सियों पर ये लोग सो भी जाते हैं। सुबह के समय मॉर्निंग वॉक को निकलने वाले लोग फुटपाथों पर सो रहे लोगों की वजह से अपने को असहज भी महसूस करते हैं। नगर निगम आगरा के रैन बसेरे अधिक गर्मी सर्दी दोनों विपरीत मौसम में ही असहाय लोगो को शरण देते है लोहामंडी स्थित रैन बसेरे में कुछ बेसहारा लोग प्रत्येक रात को खुद से सोने आ जाते है उनसे बात करने पर उन्होंने रेन बसेरे की साफ सफाई तथा बाकी व्यवस्था के प्रति संतोष प्रकट के साथ नगर निगम का आभार भी व्यक्त किया शेल्टर होम में कुछ बीमार जिनका इलाज S N medical कॉलेज में चल रहा है उनके परिजन भी रात्रि के समय रुकते हुए पाये गाये l

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *