नई दिल्ली। मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की बुनियाद रखने की तैयारियों को लेकर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने विधायक हुमायूं कबीर पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें “जाहिल और वाहियात” बताया। मसूद ने कहा कि मस्जिद बनाना अच्छी बात है, लेकिन इसके नाम पर तमाशा और राजनीति नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल किया कि आखिर इस मामले में वह कार्रवाई क्यों नहीं कर रहीं। मसूद ने यह भी कहा कि मुर्शिदाबाद में मुसलमान बहुसंख्यक जरूर हैं, लेकिन देश में वे अल्पसंख्यक हैं, इसलिए ऐसे कदम संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर उठाए जाने चाहिए।
बेलडांगा में सुरक्षा कड़ी
हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की रेप्लिका का शिलान्यास करने की योजना के मद्देनज़र बेलडांगा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। नेशनल हाईवे-12 पर पुलिस ट्रैफिक सुचारू रखने में जुटी है। बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में लोग ईंटें लेकर कार्यक्रम स्थल की ओर पहुंच रहे हैं।
कार्यक्रम का शेड्यूल जारी
आयोजकों ने दिनभर का कार्यक्रम तय कर दिया है। सुबह 8 बजे सऊदी अरब से आए मौलवियों सहित विशेष अतिथि पहुंचेंगे। 10 बजे कुरान की तिलावत होगी। दोपहर 12 बजे मुख्य समारोह शुरू होगा। दोपहर 2 बजे कम्युनिटी मील रखा जाएगा। शाम 4 बजे तक पूरा कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा।
भीड़ के लिए 60–70 लाख का इंतज़ाम
कार्यक्रम में भीड़ को देखते हुए शाही बिरयानी बनाने का जिम्मा मुर्शिदाबाद की सात केटरिंग एजेंसियों को दिया गया है। आयोजकों के अनुसार मेहमानों के लिए करीब 40,000 पैकेट और स्थानीय लोगों के लिए 20,000 पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। सिर्फ खाने पर 30 लाख रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है। वहीं पूरे कार्यक्रम स्थल का कुल बजट 60–70 लाख रुपये तक पहुंच सकता है।
साभार सहित
