आगरा पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के एक संगठित नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। थाना नाई की मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 226 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 1.15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पुलिस को काफी समय से गांजा तस्करी से जुड़ी गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी आधार पर थाना नाई की मंडी पुलिस ने संदिग्ध ट्रक को रोका और तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद दोनों आरोपियों को मौके से हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस के मुताबिक शुरुआती पूछताछ में कई अहम
जानकारियां सामने आई हैं। आशंका है कि गांजा किसी दूसरे राज्य से लाकर आगरा और आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जाना था। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि गांजा कहां से आया, किन लोगों के जरिए इसकी तस्करी हो रही थी और किन-किन शहरों में इसकी आपूर्ति होनी थी।
डीसीपी सिटी ने कहा कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड और उनके नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
