कनाडा में हिंदू श्रद्धालुओं पर खालिस्तानियों का हमला, विपक्षी पार्टियां समेत PM ट्रूडो ने की निंदा

Exclusive

कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को एक हिन्दू मंदिर पर खालिस्तान समर्थकों ने हमला किया है. यह हमला तब हुआ, जब कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मंदिर में गए थे. हमले की वहाँ की विपक्षी पार्टियां समेत प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी निंदा की है. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोग साझा कर रहे हैं.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हमले की निंदा करते हुए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया है और न ही इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी का ज़िक्र किया है.

ट्रूडो ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “ब्रैम्पटन में आज हिन्दू सभा मंदिर पर हुई हिंसा अस्वीकार्य है. कनाडा के हर नागरिक को अधिकार है कि वो अपनी धार्मिक आस्था का आज़ादी और पूरी सुरक्षा के साथ पालन करे.” कनाडा में भारतीय उच्चायोग ने भी ब्रैम्पटन में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया दी है.

भारतीय उच्चायोग ने कहा है, “हमने तीन नवंबर को टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिन्दू सभा मंदिर के साथ मिलकर कैंप का आयोजन किया था. इसमें भारत विरोधी लोगों ने हिंसा की. स्थानीय आयोजकों के पूर्ण सहयोग के साथ चल रहे हमारे उच्चायोग के रूटीन काम में इस तरह के हंगामे को अनुमति देना गहरी निराशा से भरा है.”

ट्रूडो दिवाली पर गए थे हिन्दू मंदिर

ब्रैम्पटन में जिस मंदिर पर यह हमला हुआ है, वह कनाडा के टोरंटो से क़रीब 50 किलोमीटर दूर है. इस हमले के बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

कनाडा के हिन्दू सांसद चंद्रा आर्या ने भी मंदिर पर हुए इस हमले का सीधा आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस हमले से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है.

उन्होंने लिखा है, “कनाडा के खालिस्तानी आतंकियों ने आज एक हद पार कर ली है. हिंदू-कनाडाई श्रद्धालुओं पर खालिस्तानियों का हमला दिखाता है कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसक आतंकवाद कितना गहरा और बेशर्म हो चुका है.”

उनका कहना है, “कोई आश्चर्य नहीं कि ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ के तहत खालिस्तानी आतंकवादियों को कनाडा में खुली छूट मिल रही है… हिंदू-कनाडाई लोगों को अपने समुदाय की सुरक्षा के लिए आगे आना चाहिए और अपने अधिकारों का दावा करना चाहिए और नेताओं को जवाबदेह बनाना चाहिए.”

पिछले सप्ताह ही दिवाली के मौक़े पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था और बताया था कि पिछले कुछ महीनों में वो कनाडा के तीन अलग-अलग मंदिर गए थे. ट्रूडो वीडियो में लोगों के साथ दिवाली मनाते नज़र आ रहे थे और लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे थे.

क्या कह रहे हैं कनाडा के विपक्षी दल

कनाडा के विपक्षी नेताओं ने भी हिन्दू मंदिर पर हमले की निंदा की है. कन्जर्वेटिव पार्टी के नेता पियर पॉलिवेयर कनाडा के नेता प्रतिपक्ष हैं.

उन्होंने एक्स पर लिखा है, ”ब्रैम्पटन में हिन्दू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला पूरी तरह से अस्वीकार्य है. कनाडा को सभी धर्मावलंबियों को धार्मिक रीति-रिवाज अपनाने की स्वतंत्रता है. हम इस हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं. मैं अपने देशवासियों को एकजुट करूंगा और अव्यवस्था ख़त्म करूंगा.”

वहीं ट्रूडो सरकार पर हमलावर रहने वाले पीपल्स पार्टी ऑफ कनाडा के नेता मैक्सिम बर्निअर ने हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ”खालिस्तानी सिख ब्रैम्पटन के हिन्दू मंदिर में श्रद्धालुओं पर हमला कर रहे हैं. हमें इससे तनाव लेने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि विविधता ही हमारी ताक़त है.”

मैक्सिम बर्निअर ने आख़िरी लाइन में प्रधानमंत्री ट्रूडो पर तंज़ किया है. दरअसल, ट्रूडो की प्रवासी नीतियों की बर्निअर आलोचना करते रहे हैं. बर्निअर कनाडा में सिख अलगाववादियों को लेकर काफ़ी हमलावर रहे हैं.

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *