ओडिशा: आदिवासी परिवार के घर पहुंचे PM मोदी, सम्बोधन में साझा किया आत्मीयता का भाव

National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 74वें जन्मदिन के खास मौके पर ओडिशा के दौरे पर हैं। उन्होंने भुवनेश्वर में एक आदिवासी परिवार के गृह प्रवेश कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसके बाद जनता मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी परिवार के PM आवास गया था। हर साल जन्मदिन के अवसर पर मां से आशीर्वाद लेने जाता था। इस बार मां नहीं है, लेकिन इस बार एक आदिवासी मां ने मुझे खिरी खिलाई। मैं यह अनुभव कभी नहीं भूलूंगा। आज सरकार के 100 दिन पूरे हुए है।

गणेश पूजन में हिस्सा लिया तो कांग्रेसी भड़के

पीएम मोदी ने जनता मैदान से संबोधित करते हुए कहा कि जब सत्ता की भूख में अंग्रेज देश को बांटने में लगे थे। देश को जातियों के नाम पर लड़वाना, समाज में जहर घोलना, बांटों और राज करो उनका हथियार बन गया ​था। तब लोकमान्य तिलक ने गणेश उत्सव के सार्वजनिक आयोजनों के जरिए भारत की आत्मा को जगाया था। आज भी समाज को बांटने और तोड़ने में लगे सत्ता के भूखे लोगों को गणेश पूजा से परेशानी हो रही है। मैंने गणेश पूजा में हिस्सा लिया तो कांग्रेस और उसके ईकोसिस्टम के लोगों को दिक्कत हो गई। समाज को बांटने वालों को गणेश उत्सव से परेशानी हो रही है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के घर पर गणपति पूजा समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी सीजेआई चंद्रचूड़ के साथ गणेश की आरती करते नजर आए थे। इस पूरे मामले पर विवाद हो गया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दौरे के दौरान तीन प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन किया:

सुभद्रा योजना: इस योजना के तहत महिलाओं को अगले 5 वर्षों में हर साल 10,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

रेलवे और राजमार्ग परियोजनाएं: 2,800 करोड़ रुपये की रेलवे परियोजनाओं और 1,000 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया।

PM आवास योजना:
 पीएम ने 26 लाख लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपी और 14 राज्यों के 10 लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एक नया ऐप भी लॉन्च किया गया।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *