पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस की परिवारवादी राजनीति पर करारा हमला बोला

National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस की परिवारवादी राजनीति पर करारा हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस के लिए उनका परिवार ही सब-कुछ है जबकि मोदी के लिए पूरा भारत ही परिवार है। मोदी कहता है कि भ्रष्‍टाचार हटाओ जबकि कांग्रेस का कहना है कि भ्रष्‍टाचारियों को बचाओ। भ्रष्‍टाचार पूरे देश के लिए नुकसानदायक है। जब कांग्रेस की सरकार थी, तब लोगों के हक का पैसा बिचौलिए खा जाते थे। अब लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जा रहा है। ये लूट मोदी ने बंद की है, इसलिए मोदी पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर है। कांग्रेस वालों ने राम मंदिर के अस्तित्‍व को नकार दिया। हमने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ राम मंदिर बनवाया। पीएम ने गुरुवार को गढ़वाल से बीजेपी उम्‍मीदवार नरेंद्र बलूनी के समर्थन में रैली को संबोधित किया।

आईडीपीलए मैदान में पीएम मोदी ने देवभूमि को प्रणाम करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। मोदी ने कहा कि वह उत्‍तराखंड के लोगों के आभारी हैं। पूरा देश बोल रहा है कि एक बार फिर मोदी सरकार बन रही है। आज भारत में मोदी की मजबूत सरकार है। दक्षिण में भी बीजेपी की प्रचंड लहर है। पहले की कमजोर सरकारों में देश में आतंकवाद फैला। आज देश में मजबूत सरकार है। हमने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाकर बड़ा फैसला लिया। पहले की कमजोर सरकारों में ऐसा फैसला लेने का साहस नहीं था।

वन रैंक वन पेंशन योजना का जिक्र कर सैनिकों को लुभाया

पीएम मोदी ने इस मौके पर वन रैंक वन पेंशन योजना पर भी बोला। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कभी यह योजना नहीं लागू करा पाई पर हमने कराया। मोदी जो गारंटी देता हूं उसे पूरा करता है। आज सैनिकों के पास सभी तरह की सुविधाएं हैं। वन रैंक वन पेंशन योजना की बात कर मोदी ने रिटायर्ड सैन्‍य जवानों को साधने का प्रयास किया। गौरतलब है कि उत्‍तराखंड से भारी संख्‍या में सेना के रिटायर्ड जवान रहते हैं। रैली के दौरान उपस्थित भीड़ ने मोदी मोदी के जमकर नारे लगाए। इस पर मोदी ने कहा कि हमें अपनी इस ऊर्जा को आगे चुनाव तक बनाए रखने की जरूरत है।

आज देश के पास रायफल से लेकर लेकर लड़ाकू विमान तक स्‍वदेशी

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कभी भी उत्‍तराखंड वालों के प्‍यार को जीवन में भूल नहीं सकता हूं। कांग्रेस पर करारा वार करते हुए पीएम ने कहा कि कमजोर सरकार की वजह से वे लोग देश की सीमाओं को मजबूत नहीं बना पाए। आज आप देखिए पूरी सीमा पर आधुनिक सुरंगें बन रही हैं। नई सड़कें बन रही हैं। आज देश के पास रायफल से लेकर लेकर लड़ाकू विमान तक स्‍वदेशी है। पहले हमारे देश के सैनिकों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं थे। आज सभी सुविधाएं हैं।

चारधाम यात्रा पर आ रहे रेकॉर्ड श्रद्धालु

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार उत्‍तराखंड में रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है। यहां देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को कई सुविधाएं दी जाती हैं। ऋषिकेश को पर्यटन नगरी बनाया जा रहा है। चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं के लिए आना कितना सरल हो गया है। यहां पर्यटकों के लिए रोपवे से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई हैं। ये सब इसलिए हो रहा है कि क्‍योंकि भाजपा सरकार की नीयत सही है। जब नीयत सही होती है तो नतीजे सही मिलते हैं। पिछले साल करीब 20 लाख यात्री केदारनाथ यात्रा पर आए थे। पूरे चारधाम में 55 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने यात्रा की है। इसने एक नया रेकॉर्ड बनाया है।

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *