पीएम मोदी ने तमिलनाडु में किया कई नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक की नई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कुलसेकरापट्टिनम में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नए प्रक्षेपण परिसर का शिलान्यास भी किया।

हर साल होंगे 24 प्रक्षेपण

जानकारी के अनुसार, इसरो के नए प्रक्षेपण परिसर की लागत लगभग 986 करोड़ रुपये है। इसके बनकर तैयार होने पर यहां से हर साल 24 प्रक्षेपण किए जा सकेंगे। इसरो के इस नए परिसर में ‘मोबाइल लॉन्च स्ट्रक्चर’ (एमएलएस) तथा 35 केंद्र भी शामिल हैं। इससे अंतरिक्ष अन्वेषण क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

जमीन मिल गई है: इसरो प्रमुख

पीएम मोदी द्वारा दूसरे स्पेसपोर्ट लॉन्च कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखे जाने पर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, ‘भूमि अधिग्रहण पूरा हो चुका है। तमिलनाडु सरकार ने हमें जमीन हस्तांतरित कर दी है। निर्माण शुरू होने वाला है। निर्माण पूरा होने में लगभग दो साल लगेंगे। हमारी दो साल बाद एसएसएलवी लॉन्च करने की योजना है। हमारी योजना होगी की हर साल 20 से 30 लॉन्च किए जाएं।’

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *