आगरा, 19 मार्च। एंग्लो बंगाली गिर्ल्स इंटर कॉलेज, आगरा में आज स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन आगरा की विशेष बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें विशेष तौर से कराटे प्रतियोगिता कराने व आगरा में कराटे कैंप जिसमें बाहर से आकर प्रशिक्षक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे । जिन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय व यूनिवर्सिटी कराटे में पदक जीते हैं , जल्द ही उन खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा। इस बैठक में विशेष तौर से शरद कुमार (सचिव ),रूप सिंह (अध्यक्ष) ,निर्मल गोस्वामी (वाइस प्रेसिडेंट), माइकल ली(टेक्निकल चेयरमैन), देवजीत घोष (कोषाध्यक्ष) सदस्य के तौर पर उपस्थित रहे । रुपेश अग्रवाल ,विपुल वर्मा, विष्णु मिश्रा, आकाश शुक्ला ,अनूप ,श्रेष्ठ अवतार ,बृजेश निगम, सोनी पांडे आदि भी उपस्थित रहे।