आगरा। 13वीं ओपन नेशनल ताइक्वान्डो चैम्पियनशिप में प्रतिभाग हेतु आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन से आगरा के 17 खिलाड़ी उज्जैन के लिए रवाना हुए। मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में महादेव सेवा न्यास,महाकाल मंदिर के इण्डोर हाॅल में 14 से 16 मई तक ताइक्वान्डो फैडरेशन आफ इण्डिया द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर,कैडेट,जूनियर, सीनियर -बालक एवं बालिका ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु आगरा ताइक्वान्डो के 17 खिलाड़ी व 4 खेल अधिकारी सहित कुल 21 सदस्य आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन से उज्जैन के लिए रवाना हुए जो उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे। बालक वर्ग में अवेन्द्र सिंह,चैतन्यराज,चैतन्य कुमार,मोहित बघेल,शुभ धनगर, रूपेश ओझा,रचित शर्मा,कृष्णा राजपूत दीपक राज, अभिषेक यादव,रोहन माहौर व शेखर बघेल।बालिका वर्ग मेंआस्था सिकरवार,तास्वी जुरैल,ऐश्वर्या प्रभा,जियान्शी गौतम व मृणालिनी वशिष्ट।खेल अधिकारीः- एनआईएस कोच मो. इरशाद खान,शिवम कुमार गुप्ता,विक्रम सक्सेना व राजकुमार शामिल हैं। जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा0 एम0सी0शर्मा,सचिव पंकज शर्मा सीईओ संगीता शर्मा,रोहन शर्मा,अभिषेक शर्मा,देश दीपक कुल्श्रेष्ठ,पवन कुमार यादव,करन वर्मा,मृतुन्जय कुमार, नितिन बघेल, मयंक जैन,राहुल होतवानी,रूपेश अग्रवाल, मनोज पाल,आलोक आदि ने खिलाड़ियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाए दी हैं व विजयी होने की कामना की है।