सुल्तानपुर ने जीता उद्घाटन मैच, मेजबान हारे पहला मुकाबला

SPORTS उत्तर प्रदेश

40 साल से ऊपर के खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश लीजेंड्स वालीबाल टूर्नामेंट एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू

आगरा, 28 मार्च। 40 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के बीच में उत्तर प्रदेश लीजेंड्स बॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियमन के वॉलीबॉल कोर्ट पर किया जा रहा है । जिसके पहले मैच में सुल्तानपुर ने लगातार दो सेटों में आजमगढ़ को हराया पहला सेट 25 =19 से और दूसरा 25=17 से जीत कर उद्घाटन मैच सुल्तानपुर ने जीता इस मैच के सबसे खिलाड़ी अशोक रहे। दूसरे मैच में प्रयागराज ने आगरा को पहले सेट में 25=18 से और दूसरे सेट में 25 =18 से हराकर दोनों सेट जीतकर मैच जीता।

इसमें प्रदेश की 8 टीमें जिसमें मेजबान आगरा शिकोहाबाद सुल्तानपुर आजमगढ़ प्रयागराज लखनऊ और कानपुर की टीम में प्रतिभा कर रही है यह टूर्नामेंट कई वर्षों से धर्मेंद्र शाही डिप्टी एसपी एसटीएफ द्वारा महाराणा प्रताप समिति द्वारा लखनऊ में आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष यह टूर्नामेंट आगरा को मेजबानी मिली है इसका मुख्य श्रेय विजय कुमार को जाता है । आयोजन सचिव दिलीप कुमार ने बताया टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि  मंडलायुक्त  शैलेंद्र सिंह ने ट्रॉफी का अनावरण एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन  किया।  विशिष्ट अतिथि बाजिद निसार, राकेश, विष्णु देव सिंह, मेजर आर जे सिंह, क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी संजय शर्मा रहे ।मुख्य अतिथि का स्वागत आगरा के वरिष्ठ वॉलीबॉल खिलाड़ी एसवीएस राठौर पूर्व एमडी दक्षिणांचल ने बुके प्रदान कर किया स्वागत। आयोजन सचिव दिलीप यादव विजय कुमार शैलेंद्र सिकरवार ने किया इस अवसर पर वॉलीबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी और रिटायर्ड डीएसपी शरद शर्मा ,वॉलीबॉल के भीष्म पितामह कहे जाने वाले पूर्व सचिव श्री यशपाल मलिक वर्तमान सचिव हरीश शर्मा हेमंत भारद्वाज राजीव शर्मा हृदय नारायण शर्मा श्री राकेश बाबू भाई विजय पतरंजन शिवम नरेंद्र लक्ष्मण सिंह डॉ हरि सिंह राजीव सोई संजय गौतम हरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे । टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिसमें किरण पाल सिंह राणा और श्री मिथिलेश सिंह आदि के साथ-साथ तमाम राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं.
कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीनेश मित्तल ने किया। उक्त प्रतियोगिता 28 व 29 मार्च 2 दिन खेली जाएगी। आज लीग के सभी मैच खेले जाएंगे जाएंगे जबकि कल प्रातः सेमीफाइनल और कल शाम को फाइनल मैच खेला जाएगा।

पहले मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर सोनी कुमारी साउथ हेड सीजीएस ग्रुप द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ किया गया इस अवसर पर शैलू सिकरवार अमिताभ गौतम, हृदय नारायण शर्मा ,महेंद्र कुमार हरदीप सिंह हीरा ,नरेंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *