कासगंज(आगरा) ।सिढ़पुरा कस्बा के धुमरी रोड स्थित क्लीनिक पर फिजियोथेरेपिस्ट एलोपैथी से उपचार कर रहा था। शिकायत पर पहुंचे एसडीएम ने क्लीनिक को सील किया है। परिसर में चल रहे मेडिकल स्टोर को भी बंद कराया है। संचालक को नोटिस दिया गया है। जिले में डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर जिले में बीते एक माह से अवैध क्लीनिकों, अल्ट्रासाउंड सेंटरों, पैथलोजी लैबों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को पटियाली के एसडीएम पीएन सिंह को सूचना मिली थी कि धुमरी रोड स्थित सविता क्लीनिक पर प्रशिक्षित चिकित्सक नहीं है। फिजियोथेरेपिस्ट एलोपैथी से उपचार करते हैं। जानकारी पर एसडीएम ने डा. विनायक एवं फार्मासिस्ट तुरसनपाल के साथ क्लीनिक पर छापामार दिया। जहां एक मरीज को ड्रिप चढ़ाई जा रही थी। अन्य मरीजों का भी उपचार हो रहा था। संचालक डा. प्रेम सिंह शाक्य ने जब प्रमाण पत्र मांगे गए तो वह सिर्फ फिजियोथेरेपिस्ट की डिग्री दिखा सके। उन पर एलोपैथी चिकित्सा पद्धति से उपचार करने का कोई प्रमाण पत्र नहीं था। परिसर में चल रहे मेडिकल स्टोर का भी लाइसेंस नहीं दिखा सके। एसडीएम ने क्लीनिक को सील कर मेडिकल स्टोर बंद कराया है। संचालक को नोटिस जारी किया है।