आगरा में 27 मार्च को जुटेंगे फिजियोलॉजी के विशेषज्ञ चिकित्सक, “साइको न्यूरो फिजियोलॉजी” पर करेंगे मंथन

Press Release

आगरा। सरोजिनी नायडू मेडिकल के फिजियोलॉजी तथा एसोशिएशन ऑफ फिजियोलॉजिस्ट आगरा द्वारा “साइको न्यूरो फिजियोलॉजी” विषय पर 27 मार्च को विशेष शैक्षणिक व वैज्ञानिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें एक दिवसीय कार्यशाला और द्विदिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सम्मिलित हैं। आयोजन में देशभर के चिकित्सा महाविद्यालयों से लगभग 200 से 250 विशेषज्ञ चिकित्सक भाग लेंगे।

आयोजन समिति ने बताया कि एसएन मेडिकल कॉलेज के शरीर क्रिया विज्ञान विभाग में 27 मार्च को कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 28 व 29 मार्च को आगरा क्लब में राष्ट्रीय सम्मेलन होगा।

समिति के सदस्यों ने बताया कि साइको न्यूरो फिजियोलॉजी एक बहुआयामी और उभरती हुई चिकित्सा शाखा है, जो मानव मस्तिष्क की संरचना, न्यूरल नेटवर्क्स और उनकी मानसिक प्रक्रियाओं व व्यवहार पर प्रभाव को समझने पर केंद्रित है। यह सम्मेलन मानसिक स्वास्थ्य और न्यूरोलॉजिकल विज्ञान के बीच की खाई को पाटने का एक सशक्त प्रयास है।

इसका सीधा प्रभाव उन समस्याओं पर पड़ेगा, जो आज की तेज रफ्तार जीवनशैली में आम होती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि न्यूरो फिजियोलॉजी यह स्पष्ट करती है कि तनाव की स्थिति में लिम्बिक सिस्टम और हाइपोथैलेमस कैसे व्यवहारिक और हार्मोनल बदलाव उत्पन्न करते हैं।

सदस्यों ने बताया कि अवसाद, पैनिक डिसऑर्डर, पीटीएसडी और साइकोसिस जैसे रोगों की गहराई को समझने में न्यूरो नेटवर्क्स की भूमिका अहम है। यह विज्ञान यह भी स्पष्ट करता है कि प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स, एमिगडाला और हिप्पोकैम्पस हमारे निर्णय लेने, याद रखने, और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने की प्रक्रियाओं को कैसे प्रभावित करते हैं।

उन्होंने बताया कि ईएमजी और ईईजी जैसे उपकरणों से यह सिद्ध किया जा रहा है कि योग व ध्यान से मस्तिष्क में सकारात्मक तरंगों और हार्मोनल स्थिरता का सृजन होता है, जिससे मानसिक शांति, ध्यान और एकाग्रता में वृद्धि होती है।

सदस्यों ने कहा कि यह सम्मेलन एक मंच प्रदान करेगा। जहां मनोचिकित्सक, न्यूरोलॉजिस्ट, फिजियोलॉजिस्ट, और मेडिकल छात्र मिलकर व्यवहारिक विकारों, मानसिक बीमारियों और उनकी न्यूरो बायोलॉजिकल जड़ों पर चर्चा करेंगे। जिससे समग्र चिकित्सा की ओर ठोस कदम उठाये जा सकें।

आयोजन समिति में प्रोफेसर डॉ. ऋचा श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग, डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, डॉ. आशुतोष भारद्वाज, डॉ. गौरव सिंह, सह आचार्य डॉ. शिप्रा चन्द्रा, सहायक आचार्य डॉ. निधि यादव एवं डॉ. शुभांगी गोयल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *